Bijnor Express

बिजनौर के नगीना में गोकशी की योजना बना रहे बदमाशों व पुलिस में हुई मुठभेड़ एक के पैर में लगी गोली, दूसरा फरार

बिजनौर जिले के बढ़ापुर थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें गोकशी के मामले में वांछित एक अभियुक्त को पैर में गोली मारकर गिरफ्तार किया गया पुलिस ने उसके पास से अवैध शस्त्र और अन्य सामान बरामद किया वहीं मुठभेड़ के दौरान दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।

बढ़ापुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गांव ढेला के पास दो लोग गोकशी की योजना बना रहे हैं। इस पर पुलिस ने मुजफ्फर रसूलपुर चौराहे पर चेकिंग शुरू की। पुलिस को देखकर दोनों आरोपी भागने लगे और पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी, जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।

गिरफ्तार बदमाश की पहचान मोनिश पुत्र नईम निवासी दोलपुरी, थाना भगतपुर, जनपद मुरादाबाद के रूप में हुई है। फरार बदमाश का नाम शहाबुद्दीन पुत्र कुतुबुद्दीन निवासी चांदखेड़ी, जनपद मुरादाबाद बताया गया है।

पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश के पास से तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, तीन रस्सी बरामद की है।गिरफ्तार मोनिश और फरार शहाबुद्दीन बढ़ापुर थाने पर गोवध अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत वांछित थे। 21 दिसंबर 2024 को बढ़ापुर पुलिस ने इसी मामले में वांछित अभियुक्त शफीक पुत्र वहीद निवासी दोलपुरी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

7 जनवरी 2025 को रिहान पुत्र हसन निवासी दोलपुरी ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया। पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। फरार आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही फरार बदमाश को भी पकड़ लिया जाएगा

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ ब्यूरो चीफ आफताब आलम

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!