Bijnor Express

बिजनौर के इंदिरा पार्क को बेहतर बनाने लिए अब लगेगा टिकट 10रु प्रति टिकट, पहले दिन 1300 टिकट बिके

बिजनौर इंदिरा पार्क के रखरखाव के लिए किराया शुरू हो गया है इसके इको विकास समिति का गठन किया गया है। हालांकि कुछ लोगो ने इसका विरोध किया। शनिवार को 1300 रुपये के टिकट खरीदे गए। विभागीय अधिकारियों द्वारा टिकट लेने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था भी की गई है।

रेंज बिजनौर क्षेत्रीय वनाधिकारी महेश गौतम ने बताया कि पर्यावरण के सतत अनुरक्षण, साफ सफाई तथा इस इंदिरा पार्क को जनपद बिजनौर के ऑक्सीजन हब के रूप में विकसित किए जाने के लिए बेहतर आम नागरिकों के लिए स्वच्छ एवम् सुंदर बनाए जाने को गठित ईको विकास समिति द्वारा आम जन मानस से विचार वि लेख कर 21 सितंबर से इंदिरा पार्क घूमने आने वाले लोगों के लिए टिकट व्यवस्था आरंभ की गई

पार्क में आने वाले आगंतुकों को अच्छी इकोसिस्टम सेवा उपलब्ध कराने और पार्क की साफ सफाई, पौधो के देखभाल और पार्क की मैटेनेंस हेतु ज्वाइंट फॉरेस्ट मैनेजमेंट समिति की बैठक में टिकटिंग व्यवस्था पर सहमति बनने के उपरांत एक न्यूनतम धनराशि निर्धारित की गई है

रेंजर महेश गौतम ने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए मासिक 200 रुपये, रोज आने वाले और जो वरिष्ठ नागरिक नहीं है 300 रुपये मासिक तथा बाकी सभी के लिए 10 रूपये प्रति व्यक्ति लागू की गई।

पार्क आने वाले अधिकांश व्यक्ति इस व्यवस्था के लागू होने से उत्साहित हैं। उनका कहना है कि इससे पार्क और सुंदर होगा। कुछ लोग जो टिकट लेना नही चाहते हैं उनके द्वारा शिकायत की जा रही हैं।

महेश गौतम ने कहा कि पार्क को अति सुंदर बनाने और लोगं को स्वच्छ ऑक्सीजन उपलब्ध कराने तथा वनीय वातावरण देने का ईको विकास समिति सलेमपुर मथना की और से एक सतत प्रयास है। रेंजर महेश गौतम ने बताया कि पहले दिन 1300 रुपये के टिक अगला बिके हैं और टिकट की ऑनलाइन सुविधा भी है



बिजनौर एक्सप्रेस के साथ आक़िफ़ अंसारी की रिपोर्ट

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!