Bijnor Express

बिजनौर में हमलावरों ने व्यापारी की कनपटी पर तमंचा सटाकर मारी गोली

बिजनौर में कोतवाली क्षेत्र मेरठ-पौड़ी नेशनल हाईवे पर शहर में बुधवार की शाम प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देकर दोनों हमलावर फरार हो गए। उधर, पुलिस जांच पड़ताल कर रही है आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है

बिजनौर शहर से सटे हुए गांव आदमपुर स्थित मन्नू पुरम कॉलोनी निवासी सुशील कुमार 45 वर्ष पुत्र रामदिया श्री हॉस्पिटल के पास स्थित अपनी दुकान पर गए थे। इसी दौरान दो हमलावरों ने उन्हें आवाज़ देकर रोका और कनपटी से सटाकर उन पर गोली चला दी।

घटनास्थल से थोड़ी दूर स्थित सेंट मैरी चौराहे पर खड़ी यातायात पुलिस दौड़कर मौके पर पहुंची। घायल सुशील कुमार को अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया इस वारदात की जानकारी लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल था।

गुस्साए परिजनों ने पुलिस के साथ भी नोकझोंक की। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन जिला अस्पताल पहुंचे और घटना के संबंध में जानकारी ली। एसपी देहात राम अर्ज, सीओ राजेश सोलंकी समेत हलदौर, किरतपुर और मंडावर थाना पुलिस भी जिला अस्पताल पहुंच गई।

फिलहाल पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। साथ ही हत्याकांड को अंजाम देने की वजह को भी तलाशा जा रहा है। माना जा रहा है कि हत्या को अंजाम देने वाले आरोपी घटनास्थल और उसके आसपास के इलाके से पूरी तरह वाकिफ थे।

क्योंकि हत्याकांड को अंजाम देने के बाद हत्यारे बेफिक्र होकर बराबर की कॉलोनी में घुसकर फरार हो गए। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि प्रॉपर्टी डीलर के बेटे का नाम एक साल पहले हुई फायरिंग की घटना में सामने आया था। पुलिस उस पहलू पर भी जांच कर रही है। इसके साथ-साथ प्रॉपर्टी संबंधी लेनदेन के पहलू पर भी जांच की जा रही है।

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ आक़िफ़ अंसारी की यह रिपोर्ट

©Bijnor express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!