▪️चिता की आग भी ठंडी नही हुई वंही दो परिवारों में दुखो का पहाड़ टूट पड़ा।
▪️एक तरफ जंहा चिता की आग भी ठंडी नही हुई वंही दो परिवारों में दुखो का पहाड़ टूट गया।
बिजनौर गंगा बैराज पर अपनी दादी के दाह संस्कार करने आए दो सगे चचेरे-तहरे भाई गंगा में नहाते समय डूब गए। डूबे भाइयो की तलाश में गोताखोरों की टीम और पुलिस जुटी हुई है। गंगा में डूबे दोनों भाईयों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। एक तरफ जंहा चिता की आग भी ठंडी नही हुई वंही दो परिवारों में दुखो का पहाड़ टूट गया।
दरअसल बिजनौर थाना कोतवाली शहर के गंगा बैराज पर आज उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब अपनी दादी की मौत के बाद उसके शव का अंतिम संस्कार करने गंगा बैराज पर गए दो रिस्ते के भाई नहाते वक्त गंगा के गहरे पानी मे डूब गए।
बताया जा रहा है की चाँदपुर की रहने वाली रामरती वृद्ध महिला की मौत हो गई थी। उसका अंतिम संस्कार करने के लिए परिवार वाले अंतिम संस्कार करने के लिए शव को गंगा बैराज पर ले गए थे। गंगा में स्नान करने गए मर्तका के पोते नरदेव और सिद्धार्थ गंगा के गहरे पानी मे डूब गए।
मौके पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से डूबे युवकों की तलाश में जुटी हुई है घण्टो बीत जाने के बाद भी गंगा में डूबे यूवको का कोई सुराग नही लग पाया है
बिजनौर में बैराज पर दादी के अंतिम संस्कार में आए दो भाई गंगा में डूबे चिता की आग भी ठंडी नही हुई थी कि दो परिवारों में दुखो का पहाड़ टूट पड़ा, आप यह पूरी रिपोर्ट हमारे यू टयूब चैनल bijnor express पर भी देख सकते हैं
बिजनौर से हमारे संवाददाता तुषार वर्मा की रिपोर्ट।
©Bijnor Express