बिजनौर के थाना क्षेत्र नगीना के गांव पुरैनी में स्कूल से घर वापिस जा रहे कक्षा 6 के छात्र को राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन पर तेज गति से आ रहे टैंकर ने कुचल दिया। जिससे छात्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना से नाराज परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन पर जाम लगा दिया
करीब एक घंटे से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सर्किल नगीना के सभी थानों की पुलिस की मौजूदगी में परिजनों ने लगभग डेढ़ घंटे बाद जाम खोला।
शुक्रवार की दोपहर करीब 1:30 बजे नगीना धामपुर राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन पर गांव पुरैनी निवासी यशपाल प्रजापति का 12 वर्षीय पुत्र विवेक पूर्व माध्यमिक विद्यालय पुरैनी से पढ़कर घर वापिस जा रहा था।
जब छात्र फोर लाइन स्थित प्रेमवती महाविद्यालय पुरैनी के निकट सड़क पर पहुंचा तो नगीना की ओर से आ रहे टैंकर ने विवेक को कुचल दिया, जिससे छात्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
छात्र की मौत होने पर देखते ही देखते सैंकड़ो ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और ग्रामीणों ने परिजनों के साथ विवेक के शव को सड़क पर बीचों बीच रखकर जाम लगा दिया, जाम लगने से सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लंबे-लंबी कतार लगने के कारण यात्रियों को गर्मी के मौसम में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
उत्तेजित ग्रामीण मृतक के परिजनों को मुआवजा दिये जाने व आरोपी टैंकर चालक को गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने व स्कूल के पास स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग कर रहे थे।
जाम लगने की सूचना पर एसडीएम अवनीश त्यागी व प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, जहाँ सर्किल के सभी थानों की फोर्स को भी मौके पर बुला लिया गया।
एसडीएम ने ग्रामीणों को उनकी मांगों के संबंध में आश्वासन देकर डेढ़ घंटे के बाद जाम खुलवाया, जाम खुलने पर वाहन स्वामियों व अन्य लोगों ने राहत की सांस ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर टैंकर को कब्जे में ले लिया छात्र की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा है
बिजनौर एक्सप्रेस के साथ इसरार अहमद की रिपोर्ट
©Bijnor express