Bijnor Express

बिजनौर में आधी आबादी ने नहीं किया मतदान नगीना में 55.68% व बिजनौर में 54.68 % मतदान

बिजनौर जिले की दोनों लोकसभा सीटों पर आधी आबादी ने नहीं अपने मताधिकार का उपयोग नगीना सुरक्षित और बिजनौर सीट पर सुबह 7:00 से ही मतदान शुरू हो गया था वह 5 बजे तक नगीना में 55.68 % प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं बिजनौर पर सीट 54.68 प्रतिशत मतदान हुआ है

बिजनौर लोकसभा पर कुल 54.68% मतदान

13- पुरकाजी          55.72%
16- मीरापुर            57.18%
22- बिजनौर           48.76%
23- चाँदपुर             60.94%
45- हस्तिनापुर         52.10%

——-

नगीना लोकसभा (सुरक्षित सीट) पर कुल 58.85% मतदान

17- नजीबाबाद        59.16 
18-नगीना               60.90
20-धामपुर              57.50
21-नहटौर               58.67
24-नूरपुर                57.75

बिजनौर डीएम अंकित अग्रवाल लुईस लिपरकर स्कूल में बूथ संख्या 339 पर वोट डालने पहुंचे यहां 27 लाख मतदाता अपने अपना सांसद चुनेंगे। बिजनौर लोकसभा सीट में मुकाबला त्रिकोणीय देखने को मिल रहा है।

यहां राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशी चंदन चौहान, समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी दीपक सैनी, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी विजेंद्र सिंह के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है।

बिजनौर-बूथ संख्या 123 की वोटिंग मशीन खराब हो गईं थीं जिसके चलते यहाँ घंटों तक मतदान बंद रहा वोट डालने गए ग्रामीण वोट डालने को लेकर परेशान दिखे। ग्रामीणों का आरोप शिकायत के बावजूद भी खराब मशीन को जल्द नहीं बदला गया

वहीं नगीना लोकसभा सीट पर आजाद सामाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर ने अपना दावा ठोककर चुनाव को दिलचस्प बना दिया है। चंद्रशेखर ने आज X पर लिखा है कि बाबा साहेब ने कहा था “पहले रानी के पेट से ही राजा जन्म लेता था, लेकिन मैने अब यह व्यवस्था की है कि राजा अब रानी के पेट से नहीं, मतदान पेटी से पैदा होगा।

नगीना लोकसभा के सभी सम्मानित मतदाताओं आपका एक-एक वोट नगीना के साथ-साथ प्रदेश और देश के भविष्य का फैसला करेगा। साथियों मैंने अपना फर्ज अदा किया है आप अपना फर्ज अदा कीजिये।

आपको बता दे कि यहां भी मुकाबला त्रिकोणीय ही है। नगीना से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ओम कुमार, समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मनोज कुमार और बसपा से सुरेंद्र पाल सिंह उम्मीदवार हैं। इस सीट पर मुस्लिम वोट 50% से ज्यादा है, जिसके पाले में मुस्लिम वोट जाएगा, उसकी जीत पक्की मानी जा रही है।

बिजनौर एक्सप्रेस की एक्सक्लुसिव रिपोर्ट

©Bijnor express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!