Bijnor Express

योगी सरकार की सख्ती के बाद भी बाज नहीं आ रहे हैं गोकशी करने वाले, जंगल में घूमने वालें आवारा पशु बने आसान शिकार

बिजनौर शहर कोतवाली पुलिस को आज तड़के सूचना मिली कि जन्नत कॉलोनी में एक घर में गोकशी हो रही है। जानकारी पर जाटान चौकी इंचार्ज जोगेंद्र तेवतिया ने मकान में छापा मारा। मौके पर दो महिला और दो पुरुष गोकशी करते हुए मिले।

पुलिस ने मृत गोवंश, अवशेष और गोकशी करने वाले औजार बरामद किये हैं। पकड़े गए आरोपी मुनिया, रोशन, नवेद और गुड्डू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सभी के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

आरोपियों ने पूछताछ में बतया की आवारा गोवंश को घर के अंदर ले जाते थे और उसे काट देते थे। आरोपि अकसर ऐसे गोवंश को निशाना बनाते थे, जो जंगल में आवारा घूम रहे हैं। क्योंकि आवारा पशु आसानी से मिलने से कटान के लिए खरीदने की भी आवश्यकता नहीं थी।

रमजान माह में मांस अधिक मंहगा बिकने की उम्मीद थी। उधर शहर कोतवाल राधेश्याम ने बताया कि आरोपितयो का चालान कर दिया गया है। कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया है। आरोपितों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी।

बिजनौर की इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू टयूब चैनल bijnor express पर भी जुड़ सकते हैं लिंक नीचे मौजूद हैं,

©Bijnor express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!