Bijnor Express

जलालाबाद में दीवार रोकने को लेकर फिर हुआ हंगामा रेलवे सुरक्षा बल से हुई लोगो की नोकझोंक

जनपद बिजनौर के थाना नजीबाबाद क्षेत्र जलालाबाद में रेलवे फाटक संख्या-483 पर बन रही दीवार का आज फिर लोगो द्वारा ज़ोरदार विरोध हुआ। महिलाओ व परुषों ने फिर से बड़ी संख्या पहुँचकर रास्ता बंद करने विरोध किया सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल मौके पर पहुँचा।

कस्बावासियों के साथ रेलवे सुरक्षा बल की नोकझोंक हुई फिर जनप्रतिनिधि द्वारा समझाने पर कस्बावासि शांत हुए। लोगो ने कहा रेलवे विभाग के कर्मचारियों ठेकेदारों व सुरक्षा बल वालो से कहा कि रेलवे ट्रैक के दोनो ओर दलित व मुस्लिम रहते है और अपनी मूलभूत सुविधाओं के लिए कई सालों से लाइन के पार आना जाना पड़ता है बिना सीढ़ी बनाये रस्ता बन्द करना गलत है इसीलिए दीवार का काम रोका जाए व सीढ़ी और अंडर पास बनाना का कार्य शुरू किया जाए

आपको बता दे कि मेरठ-पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने जलालाबाद ब्रिजे के नीचे रेलवे फाटक संख्या-484 संशोधित 483  रेलवे ट्रैक पर दुर्घटनाओ को रोकने दोनो ओर दीवार बना रहा रहा है कस्बावासियों की मांग है आने जाने के सीढ़ी और अंडर पास बने

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ शाकिब ज़ैदी की यह रिपोर्ट

@Bijnor express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!