बिजनौर के थाना चांदपुर पुलिस व सर्विलांस टीम के साथ देर रात पुलिस मुठभेड के दौरान 02 बदमाशों को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया हैं, वहीं दो अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठा मौके से फरार हो गए पुलिस ने हुडई i10 गाडी, वह अवैध शस्त्र भी बरामद किए हैं

बिजनौर पुलिस ने अवगत कराया है कि देर रात 9:15 बजे चांदपुर शुगरमिल चौकी पर बैरल लगाकर चैकिंग की जा रही थी, चैकिंग के दौरान चांदपुर से आती हुई i10 गाडी जिसमें 4 बदमाश सवार थे, उन्होंने पुलिस पार्टी पर फायर किया और फरार हो गए
जिसके बाद इन बदमाशों का पिछा किया गया तो मजीद चौराहे के पास इन बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई जिसमें दो बदमाश घायल हो गए और दो अन्य अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए हैं
#BijnorPolice
— Bijnor Police (@bijnorpolice) July 3, 2023
थाना चांदपुर पुलिस व सर्विलांस टीम के साथ पुलिस मुठभेड के दौरान 02 बदमाश घायल अवस्था में गिरफ्तार, मौके से हुडई i10 गाडी, अवैध शस्त्र बरामद ।#UPPolice pic.twitter.com/E52sia4i0b
इन दोनों बदमाशों ने अपना नाम धनू कुमार तथा अनुज वर्मा बताया है, वहीं पुलिस ने बताया है कि इन दोनों बदमाशों का अपराधिक इतिहास चैक किया जा रहा हैं, वहीं दोनों बदमाशों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल भिजवा दिया गया है और अन्य दो आरोपियों को गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं
बिजनौर एक्सप्रेस की अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू टयूब चैनल bijnor express पर भी जुड़ सकते हैं लिंक नीचे मौजूद हैं
©️BijnorExpress