बिजनौर में पिटबुल ने मासूम को बनाया शिकार। बच्ची थी अस्पताल में भर्ती । 6 दिन बाद परिजनों ने थाने में दी थी तहरीर पुलिस ने माँ बेटे पर दर्ज किया केस
उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश पर जानलेवा कुत्तों पर प्रतिबंध लगाने के बावजूद भी लोग इनको पालने से बाज नहीं आ रहे हैं. शानो शौकत दिखाने के लिए लोग प्रतिबंधित जानलेवा कुत्ते रोटवीलर, पिटबुल, मैस्टिम जैसे खतरनाक नसल के कुत्तों को पल रहे हैं. हाल ही में बिजनौर में पिटबुल ने स्कूल से लौट रही एक बच्ची पर जानलेवा हमला कर दिया
मामला बिजनौर के नूरपुर थाना इलाके के शहीद नगर का है जहां के रहने वाले धरमसिंह की बेटी नव्या को 24 जनवरी को स्कूल से घर जाते समय प्रतिबंध कुत्ते पिटबुल ने हमला कर मासूम बच्ची का कान काटकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था. घटना के बाद आनन-फानन में बच्ची के परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया था।
अस्पताल से छुट्टी के बाद पीड़ित बच्ची के परिजनों ने कुत्ते के मालिक अमरजीत की पत्नी और पुत्र के खिलाफ थाने में तहरीर दी तहरीर के आधार पर पुलिस ने दोनों खिलाफ IPC की धारा 289 और 325 के तहत मुक़दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पिटबुल बिना पट्टे’ के ही घूम रहा था. नव्या जैसे ही स्कूल के ऑटो से निचे उत्तरी वैसे ही खूंखार कुत्ते ने नव्या पर जानलेवा हमला कर दिया. वहां से गुजर रहे लोगों ने बताया कि जब तक लोग उसे बचाते, तब तक कुत्ते ने बच्ची को काटकर बुरी तरह घायल कर दिया था. कुत्ते ने बच्चू के कान सहित शरीर पर कई जगह काटकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया
बिजनौर एक्सप्रेस के साथ आफ़ताब आलम चाँदपुर
© Bijnor Express