Bijnor Express

बिजनौर के नजीबाबाद में 58 हज़ार नकली नोटों के साथ तीन लोग गिरफ्तार एसपी किया खुलासा

बिजनौर पुलिस ने नकली नोटों का कारोबार करने वाले तीन अभियुक्तों को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है। जबकि इनका एक साथी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गया है। यह सभी लोग नकली नोटों को बाजार में ले जाकर चलाने का काम करते थे। पुलिस ने इनके पास से 58000 नकली नोट बरामद किए हैं ।जबकि 4800 असली नोट बरामद किए हैं। पुलिस इन सभी को आज गिरफ्तार करके जेल भेज रही है

बरामदग किये गये नकली नोट

नजीबाबाद थाने की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कोटद्वार रोड से नकली नोट का कारोबार करने वाले कयूम, वरुण और कौशल को गिरफ्तार किया है। जबकि इनका एक साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है। कयूम ने पुलिस पूछताछ में बताया कि पवन नाम का व्यक्ति जोकि गांव शाहपुर थाना शीशगढ़ जनपद बरेली का रहने वाला है। जो जाली करेंसी इन्हें उपलब्ध कराता था। यह सभी मिलकर जाली करेंसी को बाजार में चलाने का कारोबार काफी समय से कर रहे थे।यह लोग जाली रुपयों को भीड़भाड़ वाले बाजार में लोगों को धोखा देकर नोटों को चलाने का काम करते थे।

पुलिस पूछताछ में यह भी पता चला है कि यह जाली नोट इन्हें आधी कीमतों पर मिलते थे। पुलिस ने इनके पास से 58000 रुपये के नकली नोट जो कि नजीबाबाद बाजार में बदलने के लिए आए थे। उनके साथ इन तीनों को पकड़ा है। साथ ही इनके पास से 4800 रुपये पुलिस ने असली नोट भी बरामद किए हैं।

एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने नकली नोट गिरोह का खुलासा करते हुए बताया कि यह काफी समय से बरेली के रहने वाले पवन से नकली नोटों की करेंसी खरीद कर इसे नजीबाबाद के बाजार में चलाने का काम करते थे। पुलिस ने कयूम,वरुण और कौशल को गिरफ्तार किया है।जबकि इनका एक साथी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस जल्द नकली नोटों से जुड़े अन्य लोगों को भी गिरफ्तार करने की बात कह रही है

नजीबाबाद में पकड़े गए 58 हज़ार के नकली नोट। बिजनौर एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने किया खुलासा।

बिजनौर से हमारे संवाददाता तुषार वर्मा की रिपोर्ट।

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!