Bijnor Express

नजीबाबाद में बाइक सवार बदमाशों ने मुंशी की कनपटी पर तमंचा तान कर की लूट, घटना के बाद व्यापारियों में दहशत

बिजनौर के नजीबाबाद क्षेत्र में देर शाम व्यापारी के मुंशी से बाइक सवार तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर 50 हजार रुपए लूट लिए। घटना उस समय हुई जब मुंशी स्कूटी पर सवार होकर गोदाम से लौट रहा था

घटना की सूचना पर एसपी सिटी और सीओ ने मौका मुआयना किया। वहीं पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने मौके पर पहुंचकर अधीनस्थ स्टाफ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। घटना के खुलासे के लिए पुलिस की तीन टीम लगाई गई हैं।

नजीबाबाद नगर के बड़े किराना व्यापारी सुभाष के पुत्र तरुण अग्रवाल का कोतवाली रोड पर गोदाम है। बुधवार की देर शाम मुंशी देवेंद्र प्रजापति ग्राहक को सामान देकर गोदाम से वापस लौट रहा था।

बताया गया है कि जब वह स्कूटी से चांद बैंकट हॉल के सामने फ्लाईओवर पर पहुंचा तो पीछे से आ रहे बाइक सवार तीन बदमाशों ने मुंशी की कनपटी पर तमंचा तान दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए रुपयों से भरा थैला लूट कर फरार हो गए।

व्यापारी तरुण अग्रवाल ने बताया कि थैले में 50 हजार से अधिक की नकदी, मोबाइल और दुकान की चाबियां भी थी। घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी डॉ प्रवीण रंजन सिंह व सीओ गजेंद्र पाल सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की।

पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वारदात के खुलासे के लिए सर्विलांस, स्वाट और एसओजी टीम लगाई गई हैं।

बिजनौर की अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू टयूब चैनल bijnor express पर भी जुड़ सकते हैं

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ नजीबाबाद से विकास आर्य की रिपोर्ट

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!