Bijnor Express

बिजनौर पुलिस के डर से हिस्ट्रीशीटर ने कैमरे के सामने आकर किया लाईव सरेंडर

Bijnor:- यूपी में योगी सरकार आने के बाद अपराधियों में खौफ दिखने लगा है। कानून के डर से अपराधी खुद थाने आकर सरंडर कर रहे है ऐसा ही मामला आज जनपद बिजनौर में देखने को मिला जहाँ कैमरे के सामने आकर शहर कोतवाली में एक शातिर चोर एवं हिस्ट्रीशीटर जिसके खिलाफ थाने पर 12 अभियोग पंजीकृत हैं बिजनौर पुलिस के डर से सरेंडर किया।

शावेज़ निवासी टिकोपुर पुत्र जाहिद निवासी टिकोपुर थाना कोतवाली शहर बिजनौर का रहने वाला है जिसने आत्ज आज थाने में कानून के डर से उपस्थित हुआ साथ ही भविष्य में कोई अपराध ना करने की कसम खाई।

थाना प्रभारी द्वारा सख्त हिदायत दी गई कि अपनी उपस्थिति से पुलिस को अवगत कराएगा तथा प्रत्येक बुधवार को थाने पर अपनी हाजिरी देगा यदि किसी रिश्तेदारी में कहीं जाना होगा तो बता कर जाएगा । पुलिस द्वारा इसकी गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखी जाएगी।

दरअसल बिजनौर में पिछले कुछ समय से पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है. जिसके तहत कहीं छापा मारकर तो कहीं अभियान चलाकर अपराधी किस्म के बदमाशों की धर पकड़ की जा रही है और उन्हें जेल भेजा जा रहा है

जनपद में होने वाले अपराधों पर पुलिस फौरन एक्शन में दिखाई देती है. यही वजह है कि जिले में अपराधी या तो सरेंडर कर रहे हैं या फिर उन्होंने यहां से जाने में भी अपनी सलामती समझ ली है।

बिजनौर पुलिस के डर से हिस्ट्रीशीटर ने कैमरे के सामने आकर किया लाईव सरेंडर

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ संवाददाता आक़िफ़ अंसारी बिजनौर

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!