Bijnor Express

बिजनौर निवासी 9 साल की ज़ोया ने गुजरात में 48 किलो वजन उठाकर पॉवर लिफ्टिंग में जीता गोल्ड मेडल

▪️धामपुर की 9 साल की ज़ोया ने 48 किलो वज़न उठाकर गुजरात पॉवर लिफिटिंग प्रतियोगिता में जीता गोल्ड मेडल। भाई ने जीता सिल्वर मेडल।

Bijnor: जनपद बिजनौर के थाना क्षेत्र धामपुर रहने वाली 9 साल की जोया अंसारी ने गुजरात में वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में 48 किलो वजन उठाकर पहला स्थान प्राप्त किया। जोया को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में जोया अंसारी के भाई जैद अंसारी जिसकी उम्र 7 साल है प्रतियोगिता में 34 किलोग्राम वजन ऊठाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया

जैद अंसारी को सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया। आपको बता दे जोया और ज़ैद अंसारी धामपुर के ग्राम पीपलसाना के कफील अंसारी की पुत्री है ज़ोया और ज़ैद ने गुजरात के अहमदाबाद शहर में आयोजित GUJRAT POWER LIFTING में हिस्सा लिया था जहाँ उसने सबसे अधिक 48 किलो वजन सबको चौक़ा दिया। इसके लिए उसे को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया।

जोया अंसारी के भाई जैद अंसारी ने भी प्रतियोगिता में 34 किलो वजन ऊठाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया । जैद अंसारी को सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया। बच्चो की इस जीत पर बिजनौर का हर निवासी गर्व की अनिभूति कर रहा है साथ ही परिवार में खुशी का माहौल है।

बिजनौर की अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू टयूब चैनल bijnor express पर भी जुड़ सकते हैं लिंक नीचे मौजूद हैं…👇

https://youtube.com/@bijnorexpress

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ संवाददाता इसरार अहमद धामपुर

©Bijnor express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!