Bijnor Express

बिजनौर के सलमान की गुंडगाव में मौत, परिजनों ने युवती पर लगाया हत्या का आरोप

बिजनौर में अफ़ज़लगढ़ निवासी युवक की गुंडगाव में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत। परिजनों ने युवती पर साथियों के साथ मिलकर लगाया हत्या का आरोप। पुलिस को दी तहरीर लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई

आप को बता दे कि अफ़ज़लगढ निवासी युवक की दिल्ली गुंडगाव में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत।परिजनों ने लागाया नगर की ही एक युवती पर साथियों के साथ हत्या का आरोप।गमगीन माहौल में किया गया युवक का दफीना।

जानकारी की अनुसार नगर स्थित डूडा कालोनी निवासी मुहम्मद सलमान पुत्र अली हसन की शुक्रवार को दिल्ली गुड़गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में।मोत हो गई।बताया जा रहा है कि करीब 3 माह पूर्व दिल्ली गुड़गांव सेक्टर 61में रहकर डीजल मेकेनिक का काम कर रहा था। जिसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई ।

म्रतक की माँ फरीदा ने बताया कि दो दिन पूर्व रात्रि में उन बेटे ने उनसे फोन पर बात कर साथ रह रही अफ़ज़लगढं की ही युवती के चंगुल में फंसने की बात कही थी तथा उसके द्वारा की जा रही पैसे की मांग करने व साथियों के साथ मिलकर मार डालने की बात कही थी सुबह को ही माँ फरीदा ने बताया कि किसी अनजान व्यक्ति ने उन्हें सूचना दी कि उनके पुत्र ने अपनी जीवन लीला स्माप्त कर ली है जिसपर वह दिल्ली गुड़गाव सेक्टर 61 में रह रहे अपने बेटे से मिलने गये ।जहां बेटे का शव पुलिस ने कब्जे में लेकर अज्ञात लोगों में शामिल कर दिया।

आरोप है की परिजनों पहुचने पर भी पुलिस ने उनकी तहरीर तक लेना गवारा नही किया जिस पर उच्च अधिकारियों से मिलकर परिजनों ने कार्यवाही प्रारंभ की तथा म्रतक के शव को अफ़ज़लगढं लाकर गमगीन माहौल में उसका दफना कर दिया। घटना की सूचना पर म्रतक के घर लोगो का तांता लग गया। परिवार को सांत्वना देने के लिये लोगो नगर के गणमान्य लोगों की भीड़ जमा रही

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ संवाददाता संगम चौहान अफजलगढ़

© Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!