Bijnor Express

जंगल गई दलित समाज की महिला के साथ रेप का नाकाम प्रयास, असफल होने पर की हत्या

▪️खेत पर काम करने गई महिला का खेत में शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी।

बिजनौर में कल सुबह खेत पर काम करने गई महिला का आज खेत में शव पड़ा मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वही घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया और मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है।

बिजनौर थाना कोतवाली शहर के यूसुफपुर हमीद गांव निवासी महिला शमला कल सुबह पशुओं के लिए चारा लेने अपने खेत पर गई थी। महिला देर रात तक घर नहीं पहुंची जिसके बाद आज उसकी तलाश की गई। महिला का शव आज पास के ही एक खेत में पड़ा मिला जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।

शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने घटनास्थल का मुआयना किया। उधर घटना के बाद परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ गला दबाकर महिला की हत्या करने की तहरीर पुलिस को सौंपी है।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया और परिजनों की तहरीर पर धारा 302/201 के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया वहीं पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है

खेत पर काम करने गई महिला का खेत में शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी।

बिजनौर से हमारे संवाददाता तुषार वर्मा की रिपोर्ट।

© Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!