Bijnor Express

राकेश टिकैत को फोन पर जान से मारने की धमकी से आहत बिजनौर भाकियू कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त जिले के सभी थानों पर दिया धरना

Bijnor: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत को मोबाईल पर जान से मारने की धमकी देने से भाकियू कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त है इसे लेकर भाकियू कार्यकर्ताओं ने आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी नहीं होने पर आज राष्ट्रीय नेतृत्व के आदेश पर आंदोलन छेड़ते हुए नजीबाबाद थाने के गेट पर अनिश्चितकालीन आंदोलन छेड़ कर जोरदार नारेबाजी करते हुए धमकी देने वाले की गिरफ्तारी की मांग की।और भारतीय राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को जेड श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए सरकार से मांग की

Najibabad: थाने के गेट पर धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए भाकियू के प्रांतीय नेता बाबूराम तोमर कहां कि भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी खुलेआम घूम रहे है और प्रशाशन आंखे मूंदे बैठा हैं जबकि ओवैसी जैसे भड़काऊ भाषण देने वाले नेता पर जिस दिन हमला हुआ तभी वाई श्रेणी की सुरक्षा दे दी थी तो क्या सरकार चौधरी राकेश टिकैत के ऊपर हमला होने का इंतजार कर रहा है।

भाकियू युवा जिला अध्यक्ष सरदार वरिंदर सिंह बाठ ने कहां की सरकार का दोहरा मापदंड चलने नही दिया जायेगा और तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा जब तक आरोपी को पकड़ा नही जाता तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की करते हुए कहां की जब भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता को हमलावर जान से मारने की धमकी दे रहे है तो आम जनता का क्या होगा।

भाकियू पदाधिकारियों ने अपने किसान मसीहा चौधरी राकेश टिकैत को जान से मारने की धमकी देने वाले की शीघ्र गिरफ्तारी कराने और भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता को वाई श्रेणी की सुरक्षा दिलाने के लिए जिले और तेज आंदोलन छेड़ने की चेतावनी दी और मुजफ्फरनगर में आरोपी के खिलाफ शाम को मुकदमा दर्ज होने पर धरना समाप्त किया गया। इस संबंध में मुख्य मंत्री को संबोधित ज्ञापन एसएसआई राजीव चौधरी को दिया गया।

इस अवसर पर प्रांतीय नेता बाबूराम तोमर, राष्ट्रीय प्रचार मंत्री होशियार सिंह, युवा जिला अध्यक्ष सरदार वरिंदर सिंह बाठ, मास्टर करन सिंह, सरदार नरेंद्र सिंह, सादिक प्रधान, युवा जिला उपाध्यक्ष बिरेश राणा, मोहित कुमार, राजू सिंह, सुबोध कुमार,परवेज खान, अनुज कुमार, रामौतार चौहान, अतौलहक, सलमान आदि उपस्थित रहे।

Dhampur: कोतवाली के बाहर मुजफ्फरनगर में 4 किसानों को गिरफ्तार करने व टिकैतपरिवार को अज्ञात फोन से धमकी देने के संबंध में धरना प्रदर्शन कर अपनी मांगों को पूरा करने के लिए धामपुर कोतवाली के बाहर जमकर नारेबाजी व जोरदार प्रदर्शन किया भारतीय किसान यूनियन के नेता राजेंद्र सिंह ने बताया मुजफ्फरनगर में एक ही परिवार में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी जिसको लेकर दोनों पक्ष थाने चले गए थे जिसमें से एक परिवार चौधरी साहब के यहां फैसले को लेकर गया था जिसको लेकर वहां के कोतवाल ने दोनों पक्षों को गिरफ्तार कर लिया जिससे भारतीय किसान यूनियन में भारी रोष व्याप्त हो गया और सहारनपुर मुरादाबाद मेरठ तीनों मंडलों में सभी थानों पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है,

Mandavli : में भी किसान यूनियन के कार्यकर्ता मंडावली थाने पर धरने पर बैठ गए किसान यूनियन के ब्लाक महासचिव अवनीश कुमार ने बताया कि मुजफ्फरनगर में कुछ लोगों में आपसी विवाद हो गया था जो मामला थाने पहुंचा तो कुछ भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता भी उनके साथ थाने चले गए थे केवल साथ जाने पर ही मुजफ्फरनगर में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है इसी को लेकर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत मुजफ्फरनगर में थाने पर धरने पर बैठ गए और पूरे प्रदेश में हर थाने पर धरना प्रदर्शन करने का कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया इसी को लेकर मंडावली थाने पर भी धरना दिया जा रहा है जब तक उनका कोई आदेश निर्देश नहीं मिलेगा तब तक धरना जारी रहेगा

Syohara: स्योहारा में भी थाने के गेट पर दिया धरना भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत को फोन पर धमकी देने के विरोध में और कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस द्वारा अभद्र व्यवहार करने को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने अनिश्चितकालीन धरना थाने के गेट पर शुरू किया
भारतीय किसान यूनियन नेता चौधरी गजेंद्र सिंह टिकैत ने जानकारी देते हुए बताया मुजफ्फरनगर थाने भकियू कार्यकर्ताओ से पुलिस द्वारा अभद्र व्यवहार को लेकर प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर राजवीर सिंह जादौन के आदेश पर मेरठ मुरादाबाद मण्डल के कार्यकर्ताओं ने थानो पर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया गजेंद्र टिकैत ने कहा जब तक समस्याओं का समाधान नही होगा धरना अगले आदेश जारी रहेगा।

इस मौके पर शफ़ीक़ अहमद, गज राम सिंह, अज़ीम खान, शीशपाल सिंह, छोटे सिंह, ओम प्रकाश, विकास चौधरी, भूपेंद्र सिंह योगेश राठी मुकेश फौजी अशोक कुमार हरिराज सिंह हरवीर सिंह हरिओम यादव अनिल कुमार जगदीश सिंह महेश यादव वीर सिंह धर्मवीर सिंह राकेश सिंह यादराम सिंह महेश सिंह राजीव यादव अनमोल पोकर सिंह अभिषेक अरविंद जसवंत सिंह बालियान आदि किसान मौजूद रहे

Nehtaur: नहटौर में भी भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को फोन पर धमकी देने के आरोप में थाने पर धरना दिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जब तक प्रशासन धमकी देने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं करता तब तक धरना समाप्त नहीं होगा।भाकियू हाईकमान के प्रशासन से वार्ता करने के बाद धरने को समाप्त कर दिया गया।

इस मौके पर दिलशाद अहमद भाकियू नगर अध्यक्ष,भाकियू युवा ब्लॉक अध्यक्ष रोहित राणा,ब्लॉक उपाध्यक्ष पुनीत चौधरी,ब्लॉकमहासचिव अमित कुमार,नीतू कुमार,विवेक ,युसुफ खान,जाहिद हुसैन,कुलदीप कुमार,काजी नवेद,नौशाद अहमद,रियाजूद्दींन,विमल कुमार,अनिकेत ड्बास आदि मौजूद रहे।

बिजनौर एक्सप्रेस के सभी पत्रकारों की यह संयुक्त रिपोर्ट

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!