Bijnor Express

बिजनौर में बैंक का कर्ज नहीं चुका पाने पर दी जान देने की कोशिश

बिजनौर में बैंक ऋण न चुका पाने पर बैंक कर्मियों की धमकियों से परेशान वृद्ध ने ज़हरीला पदार्थ का लिया परिजनों ने वृद्ध के भाई व उसके परिवार पर बेंक कर्मियों से हंमसाज होने का लगाया आरोप वृद्ध की हालतअभी नाजुक बताई जा रही है

मामला विजनोर के अफजलगढ़ क्षेत्र के गांव मीरापुर का है जहां बैंक ऋण न चुका पाने पर बैंक कर्मियों की धमकियों से परेशान वृद्ध ने ज़हरीला पदार्थ का लिया। गुरजीत सिंह व उसकी पत्नी अमन दीप ने जानकारी देते हुये बताया कि उनके पिता रणवीर सिंह पर प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक का ऋण है। जिसका उन्हें करीब ढाई लाख जमा करना बाकी है।

जिसको जमा करने के लिये बैंक कर्मी कई बार घर से उठा कर पिता को ले गए हैं तथा घर आकर मुह काला कर जहर खाकर मरने की बात कहते हैं व मारने मारने की धमकियां देते हैं करीब एक सप्तहा से लागातर दबाव बना रहे हैं

अन्य न्यूज़

उन्होंने आगे बताया कि चाचा व उसके परिवार ने बैंक कर्मियो से हमसाज होकर पिता की जमीन नाम कराने को स्टाम्प साइन कराया है। परेशान रणवीर सिंह 10 बजे घर से बैंक जाने की बात कहते हुये निकले थे । जिन्होने कहीं जाकर जहर खा लिया ।जिसकी सूचना करीब 2 बजे किसी ग्रामीण ने उन्है फोन पर दी।कि उनके पिता कालागढ़ में रामगंगा किनारे पड़े है।

सूचना पर जाकर देखा तो पिता बेसुध थे। जिन्हें अफजलगढ़ सीएससी में भर्ती कराया गया वही गुरजीत सिंह ने पुलिस को तहरीर देने की बात कही। चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर रजनीश ने बताया कि वृद्ध द्वारा किसी जहरीले पदार्थ का सेवन किया गया है जिसकी हालत अभी स्थिर है। गम्भीर होने पर हायर सेंटर भेजा जायेगा। वही अस्पताल पहुँच पुलिस ने मामले की जानकारी ली। कोतवाल का कहना है की तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्यवाही की जायगी

बिजनौर में बैंक का कर्ज नहीं चुका पाने पर दी जान देने की कोशिश

अफजलगढ़ से हमारे संवाददाता संगम चौहान की रिपोर्ट

©️Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!