▪️बिजनौर में धारा 144 के बीच किसान महापंचायत हुईं आयोजित
बिजनौर पहुँचे किसान नेता नरेश टिकैत ने किसान महापंचायत में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचकर किसानों को संबोधित किया। नरेश टिकैत ने बिजली विभाग पर निशाना साधते हुए कहा कि बिजली विभाग किसानों का उत्पीड़न कर रहा है साथ ही कानून व्यवस्था पर भी सवालिया निशान लगाए।
दरअसल 18 जून को शहर क्षेत्र के गांव जीतपुर खरक में बिजली विभाग की टीम पर ग्रामीणों द्वारा हमला किया जाने का आरोप लगाया गया था। जिसमे पुलिस ने गिरफ्तारी करते हुए एक किसान को जेल भेज दिया था वंही आज किसान की गिरफ्तारी के विरोध में किसान महापंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे भकियू के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने बिजनौर पुलिस प्रशासन के विरोध में एक दिवसीय किसान महा पंचायत की।
नरेश टिकैत ने बिजली विभाग पर निशाना साधते हुए कहा कि किसानों का उत्पीड़न करने और किसान की गिरफ्तारी करने के विरोध में यह महापंचायत हो रही है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार हुए किसानों को यदि छोड़ा नही गया तो एक बहुत बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा। बिजली विभाग जो किसानों पर तानाशाही दिखा रहा है उसकी तानाशाही नहीं चलेगी
दरअसल पिछले दिनों बिजली अफसर की पिटाई के मामले में किसान की हुई गिरफ्तारी के विरोध और किसानों पर हो रहे अत्याचार को लेकर किसानों की महापंचायत हुईं हैं किसानों की महापंचायत को भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत संबोधित किया। वही किसानों ने जिला प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है जिसको लेकर पुलिस प्रशासन से बिना अनुमति लिए महापंचायत की तैयारी जोरों पर चल रही थी
बिजनौर के जीतपुर खरक में किसानों की महापंचायत कल आयोजित की गई जिसको लेकर भारी तादाद में पुलिस और पीएसी बल भी तैनात किया था
बिजनौर से हमारे संवाददाता तुषार वर्मा की रिपोर्ट।
© Bijnor Express