बिजनौर के किरतपुर में एक महिला के पति ने नगर की एक महिला डॉक्टर पर उसकी पत्नि को प्रसव के दौरान बच्चा पेट में ही मारने का आरोप लगाते हुए पुलिस को एक प्रार्थना पत्र देकर कानूनी कार्यवाई करने की मांग की। जबकि महिला डॉक्टर ने लगाए गए सभी आरोपों को निराधार बताया।
पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में शहर कोतवाली बिजनौर के ग्राम मुंढाला निवासी खुशनसीब ने कहा है कि उसकी पत्नि को सातवां माह चल रहा था प्रसव पीड़ा होने पर उसने अपनी पत्नि को किरतपुर के प्राइवेट महिला अस्पताल में भर्ती कराया दिया था। महिला डॉक्टर अनिता चौधरी ने इलाज शुरू किया आरोप है कि डॉक्टर की घोर लापरवाही के चलते बच्चे की पेट में ही मौत हो गई। जिससे उसको काफी मानसिक आघात पहुंचा है ओर वह मनसिक रूप से बहुत परेशान है क्योंकि बच्चे की जान डॉ अनीता की लापरवाही से चली गई
दूसरी ओर डॉक्टर अनिता का कहना है कि प्रसव के दौरान उपचार में कोई लापरवाही नहीं की गई है, अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट देख कर उसे अवगत करा दिया गया था कि सातवें महीने में होने वाले इस बच्चे में पानी की बहुत ज्यादा कमी है, आप किसी और डॉक्टर से अपनी पत्नि का इलाज करा सकते है। परंतु वह नही माना और अपनी पत्नि को किसी दूसरे नर्सिंग होम में भर्ती नही कराया मेरे ऊपर लगाए गए सभी आरोप निराधार है
बिजनौर की अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू टयूब चैनल bijnor express पर भी जुड़ सकते हैं लिंक नीचे मौजूद हैं
बिजनौर से हमारे संवाददाता मौहम्मद शुऐब की रिपोर्ट
©Bijnor express