बिजनौर में गैंगस्टर एक्ट के अपराधियो पर पुलिस ने शिकंजा कसा है। पुलिस ने वाहिद सहित चार बदमाशों की 2 करोड़ 64 लाख 45 हजार की सम्पति कुर्क की है। यूपी गुंडा अधिनियम के तहत यह कार्यवाही की गई है। बिजनौर के थाना नगीना व धामपुर इलाको में संपत्ति जब्त की कार्यवाही अमल में लाई गई
![](http://3b6.e00.mywebsitetransfer.com/wp-content/uploads/2022/06/image_editor_output_image1227824043-1654122540272.jpg)
बिजनौर में गुंडों माफियाओं पर जिला प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। जिला प्रशासन ने अलग अलग 4 अपराधी माफियाओं पर कार्रवाई करते हुए दो करोड़ 64 लाख 45 हजार की संपत्ति जब्त की है। यूपी में जब से योगी सरकार पार्ट टू बनी है तब से बदमाशों की शामत आ गई है।
![](http://3b6.e00.mywebsitetransfer.com/wp-content/uploads/2022/06/20220602_012456.jpg)
गुंडों माफियाओं पर शिकंजा कसा जा रहा है तो वही बाबा का बुलडोजर भी लगातार चल रहा है। बिजनौर जिले के नगीना का वाहिद उर्फ टल्ली एक गिरोह बंद अपराधी है। इस अपराधी पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए इसकी दस लाख रुपए की संपत्ति जब्त की है,
![](http://3b6.e00.mywebsitetransfer.com/wp-content/uploads/2022/06/20220602_012453.jpg)
तो वही वही शेरकोट थाने के नोधना कस्बे के तीन अपराधियों सरफराज, शादाब और फैजान की 2 करोड़ 64 लाख 45 हजार की संपत्ति को जब्त किया गया है। इस संपत्ति को कोई भी खुर्द बुर्द नही कर सकता है।
बिजनौर की अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू टयूब चैनल bijnor express पर भी जुड़ सकते हैं लिंक नीचे मौजूद हैं
बिजनौर से हमारे संवाददाता तुषार वर्मा की रिपोर्ट
©Bijnor express