बिजनौर में एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया। जहां कार में सवार एक परिवार नांगल जाट से हरिद्वार के लिए जा रहा था, तभी पीछे से आ रहे ट्रक के ब्रेक फेल हो गए और उसने जाम में खड़ी कार को जोरदार टक्कर मार दी
टक्कर लगने से कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई गनीमत रही कि कार में सवार पूरा परिवार बच गया। किसी को भी कोई गंभीर चोट नहीं आई है। बताया जा रहा है कोतवाली शहर के मंडावर बाईपास पर जाम लगने के दौरान सड़क पर खड़ी कार में पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी।
ट्रक के ब्रेक फेल होने के कारण यह हादसा हुआ है। वही ट्रक चालक द्वारा बमुश्किल ट्रक को सड़क किनारे उतारा गया फिलहाल इस हादसे में किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है
बिजनौर से हमारे संवाददाता तुषार वर्मा की रिपोर्ट
© Bijnor Express