▪️मंडावली चौकी प्रभारी जलालाबाद चौकी के लिए स्थानांतरण,
मंडावली थाना के भागूवाला चौकी प्रभारी बलराम सिंह यादव का पुलिस अधीक्षक बिजनौर के द्वारा जलालाबाद चौकी के लिए स्थानांतरण किया गया था,
जिसके बाद आज मंडावली थाने पर चौकी प्रभारी बलराम सिंह यादव को पुलिस स्टाफ के द्वारा विदाई दी गई इस दौरान थाना अध्यक्ष संदीप त्यागी मैं पुलिस स्टाफ ने फूल माला पहनाकर बलराम सिंह यादव को जलालाबाद के लिए विदा किया,
विदाई समाहरोह में थाना अध्यक्ष संदीप त्यागी उप निरीक्षक सत्येंद्र तोमर घनश्याम वशिष्ठ के पी सिंह बाबूराम गौतम हरवीर जितेंद्र धामा हेड मौर्य रमेश चंद शर्मा कांस्टेबल सचिन मलिक सुनील कसाना राजीव कुमार सुमित कुमार आदि मौजूद रहे
मंडावली से रहमान अल्वी की रिपोर्ट ।