Edited By : बिजनौर एक्सप्रेस , Bijnor, UP | Updated : 10 अगस्त , 2021
समजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री अरविंद गिरि ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव की अनुमति एवं ज़िला अध्यक्ष जावेद अख़्तर कक संस्तुति से मौहम्मद आरिफ को बिजनौर जनपद का जिला सचिव मनोनीत किया गया l
मौहम्मद आरिफ मौहम्मद असलम के पुत्र है व साहनपुर नजीबाबाद के निवासी है मौहम्मद आरिफ युवा कार्यकर्ताओं में जुझारू एवं विचारवान कार्यकर्ता के रूप में जाने जाते हैं l इनकी सपा के संघर्षों एवं कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर भागीदारी रहती है l
समाजवादी युवजन सभा जिला अध्यक्ष श्री जावेद अख़्तर व अन्य पदाधिकारियों ने मौहम्मद आरिफ को बधाई देते हुए कहा कि वे माननीय अखिलेश यादव की नीतियों तथा कार्यक्रम को जन जन तक पहुचाते हुए संगठन को और अधिक बल एवं गतिशीलता प्रदान करेंगे
बिजनौर की ताज़ा खबरों के अपडेट्स के लिए Bijnor Express की ऍप्लिकेश डाऊनलोड करे ।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mzcoder.express