Bijnor Express

बिजनौर : आदर्श प्रेस क्लब का वार्षिक चुनाव हुआ सम्पन्न, अनिल चौधरी चुने गए अध्य्क्ष।

Reprted By : आकिफ अंसारी | बिजनौर एक्सप्रेस | Bijnor, UP | Updated : 02 नवंबर , 2021

बिजनौर के क्षेत्र झालू में पत्रकारों के संगठन “आदर्श प्रेस क्लब झालू’ के वार्षिक चुनाव में पत्रकार अनिल चौधरी- अध्य्क्ष, गौरव शर्मा उर्फ रावण – महामंत्री, तथा खालिद परवेज उर्फ बिट्टन – कोषाध्यक्ष चुने गये। बैठक में संगठन को मजबूत व सक्रिय बनाते हुए पत्रकारो से आदर्श व मिशनरी भाव से पत्रकारिता करने का आह्वान किया गया।

रविवार की प्रातः पत्रकार अभिषेक अग्रवाल के निवास पर आदर्श प्रेस क्लब झालू की नवनिर्वाचित वर्ष 2021-22 की कार्यकारिणी में वरिष्ठ पत्रकार डॉ .सूर्यमणि रघुवंशी, ज्योति लाल शर्मा, डॉ भानु प्रकाश वर्मा व सुशील कुमार शर्मा – संरक्षक, अनिल चौधरी- अध्य्क्ष, तुवासिन कस्सार -उपाध्यक्ष, गौरव शर्मा उर्फ रावण -महामंत्री,शुभम कुमार चौधरी- मंत्री, अभिषेक अग्रवाल -सयुक्त सचिव, शेख मो. आदिल -सघटन सचिव, विनीत चौधरी -प्रचार सचिव,अनुज कुमार चौधरी -मीडिया प्रभारी,फहीम अहमद एडवोकेट- कानूनी सलाहकार, खालिद परवेज उर्फ बिट्टन- कोषाध्यक्ष, राजकुमार अग्रवाल उर्फ राजू- ऑडिटर,गौरव अग्रवाल – कार्यालय मंत्री, इरफान अहमद, मो आसिफ इकबाल, तथा शुभम अग्रवाल कार्यकारिणी सदस्य चुने गये।

आदर्श प्रेस क्लब में मास्टर गिरिराज सिंह, पत्रकार दिनेश शर्मा, विकास अग्रवाल, नरेश भास्कर, अवनीश गॉड उर्फ मोन्टी, महेश शर्मा, मुकुल अग्रवाल, तथा मो अहसान विशेष आमंत्रित सदस्य बनाये गये हैं ।

क्लब की चुनावी बैठक में सभी सदस्यों से सघटन को मजबूत और सक्रिय बनाने व मिशनरी भाव से पत्रकारिता करते हुए गरीबो व पिछडों के हक की लड़ाई के लिए कलम चलाने का आह्वान किया गया

आदर्श प्रेस क्लब झालू’ के वार्षिक चुनाव में पत्रकार अनिल चौधरी सम्बोधित करते हुए

बिजनौर की ताज़ा खबरों के अपडेट्स के लिए Bijnor Express की ऍप्लिकेश डाऊनलोड करे ।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mzcoder.express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!