Bijnor: नजीबाबाद में aimim कार्यालय का उदघाटन किरतपुर निवासी हकीम अब्दुस सलाम प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य aimim ने किया,
वहीं साहनपुर नगर पंचायत पद के भावी उम्मीदवार अहसान पेन्टर जिला महासचिव aimim और शजर तय्यब नगर अध्यक्ष aimim ने भी सयुक्त रूप से फीता काटकर किया कार्यालय का उद्घाटन,
इस मौके पर मोहम्मद आदिल अन्सारी युवा नगर अध्यक्ष aimim अरशद एडवोकेट नगर अध्यक्ष साहनपुर आदिल युसुफ खान साहब उपाध्यक्ष ,
मनव्वर अली,इन्तेज़ार मूसा,सनाउल्लाह मन्सूरी
शकील मन्सूरी एडवोकेट, असजद कासमी जिला सचिव , शादाब मन्सूरी, आदिल मन्सूरी आसिफ अन्सारी, गुलफाम अली, मोहम्मद ज़की, फैज़ान अब्बासी, कारी जाफर साहब, नौशाद साहब, और समस्त नजीबाबाद टीम,किरतपुर टीम साहनपुर टीम उपस्थित रही
इस मौके पर सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इज़हार किया, साथ ही सभी कार्यकर्ताओं ने पदाधिकारियों को फूल मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया,
और अधिक जानकारी के लिए आप हमारे यू टयूब चैनल पर जुड़े और जनपद बिजनौर की सभी न्यूज सबसे पहले देखें,
बृहस्पतिवार को नजीबाबाद में AIMIM कार्यालय का उद्घाटन किया गया
साहनपुर से नसीम अहमद की यह खास रिपोर्ट