बिजनौर की जिलाधिकारी जसजीत कौर ने थाना कोतवाली शहर में आयोजित थाना समाधान दिवस की अध्यक्षता की। उन्होंने राजस्व और पुलिस अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए

डीएम ने कहा कि थाना दिवस पर मिलने वाली सभी शिकायतों का निस्तारण पूरी गुणवत्ता के साथ किया जाए। साथ ही निस्तारित शिकायतों का पूरा विवरण थाना दिवस पंजिका में दर्ज किया जाए।
जनसुनवाई के दौरान डीएम ने दो महत्वपूर्ण मामलों में तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए। ग्राम पुलखपुर में सार्वजनिक भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए राजस्व और पुलिस टीम को भेजा गया। इसी तरह ग्राम अलीपुर बेगा में एक निजी भूमि पर बनी दुकान का कब्जा वास्तविक मालिक को दिलाने के लिए टीमें रवाना की गईं।

डीएम ने विशेष रूप से निर्देश दिया कि शिकायतों के निस्तारण की विस्तृत जानकारी पंजिका में दर्ज की जाए। इससे शिकायत निवारण प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहेगी।
कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजीव वाजपेई, उप जिलाधिकारी सदर अवनीश कुमार और अन्य राजस्व एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
बिजनौर एक्सप्रेस के साथ ब्यूरो चीफ आफताब आलम
©Bijnor Express