बिजनौर में महाशिवरात्रि से पूर्व हरिद्वार से गंगाजल व कावड़ लेकर आ रहे लाखों शिव भक्तों की सेवा में अब जनपद के अधिकारी व भाजपा नेता भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। अधिकारियों और भाजपा नेताओं ने कावड़ लेकर जा रहे शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा करते हुए फलों का वितरण किया।

रविवार को भागूवाला में आयोजित शिविर में पहुंची जिलाधिकारी जसजीत कौर व पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने भाजपा नेताओं के साथ मिलकर वहां से कावड़ लेकर गुजरने वाले शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा की।
इस दौरान नजीबाबाद एसडीएम, सीओ व थानाध्यक्ष मंडावली आदि ने मिलकर कांवड़ियों को फल वितरित किए। जनपद के दोनों आला अधिकारियों व भाजपा जिलाध्यक्ष ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके बाद सभी ने मोटा महादेव मंदिर पहुंचकर कांवड़ियों के लिए की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

इस दौरान अधिकारियों ने मोटा महादेव शिव मंदिर पर पूजा-अर्चना कर जलाभिषेक भी किया। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह बॉबी, भाजपा विधायक ओम कुमार सिंह और उनकी पत्नी शोभा रानी, नजीबाबाद ब्लॉक प्रमुख तपराज सिंह देशवाल, कपिल राजपूत, मुकेश अग्रवाल, नरेश शर्मा, राजकुमार प्रजापति, रितेश सैन, ईशम सिंह, निखिल कुमार आदि भाजपा नेता मौजूद रहे
बिजनौर एक्सप्रेस के साथ ब्यूरो चीफ आफताब आलम नजीबाबाद
©Bijnor Express