Bijnor Express

बिजनौर वाले अब करेंगे गुब्बारे में बैठ आसमान से गंगा की खूबसूरती और पहाड़ों का दीदार, बिजनौर डीएम ने खुद बैठकर की शुरुआत

बिजनौर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बिजनौर के गंगा बैराज पर हॉट एयर बैलून से आसमान की सैर करने की शुरुआत हो गई है। जिले के डीएम अंकित अग्रवाल ने इसका उद्घाटन किया है। डीएम ने खुद बैलून में बैठकर आसमान की सैर कर इसकी शुरुआत की है।

सुबह और शाम की शिफ्ट में पर्यटक और आम लोग यहां आकर इसका आनंद ले सकेंगे। बिजनौर के गंगा बैराज घाट में पर्यटन को बढ़ाने के उद्देश्य से पर्यटकों को गंगा बैराज से जोड़ने के लिए यहां काफी समय से हॉट एयर बैलून उड़ाने की तैयारी की जा रही थी। देर शाम लगभग 8:00 बजे यह तैयारी हकीकत में बदली गई।

डीएम ने इसका उद्घाटन किया। तेज हवा के चलते उद्घाटन कार्यक्रम में काफी देरी हुई। कार्यक्रम शाम को 5: बजे होना था जबकि काफी देर बाद 8: बजे संभव हो पाया। डीएम ने हॉट एयर बैलून से आसमान की सैर कर इस रोमांच का शुभारंभ किया।

इस मौके पर एसडीएम सदर मनोज कुमार, डीपीआरओ शाश्वत कुमार, एक्सप्लोर इंडियन एडवेंचर कंपनी की प्रोपराइटर ज्ञान नंदिनी आदि सहित काफी संख्या में अफसर में अन्य लोग मौजूद रहे हॉट एयर बैलून सुबह 7 से 10 तक और शाम को 4 से 7 तक उड़ान भरेगा।

अभी तक सिर्फ एक बैलून की व्यवस्था की गई है। एक व्यक्ति का चार्ज ₹500 रखा गया है। बैलून 120 फीट ऊंचाई तक उड़ान भर सकता है, लेकिन अभी हवा की तेज गति को देखते हुए इसे 70 से 80 फीट तक ही ले जाया जा रहा है। इसमें एक बार में तीन बड़े और एक पायलट हवा में यात्रा करेंगे।गंगा के क्षेत्र में लगभग 15 से 20 मिनट तक यात्रा कराएगा।

साथ ही एक्सप्लोर इंडियन एडवेंचर कंपनी की प्रोपराइटर ज्ञान नंदिनी ने बताया कि बिजनौर के आसपास के जिलों के लिए हॉट एयर बैलून एकदम नया अनुभव है। अभी गंगा बैराज पर एक ही हॉट एयर बैलून की व्यवस्था की गई है। इस समय हवा के तेज झोंके चलने की वजह से बैलून को ज्यादा ऊंचाई पर नहीं ले जाया जा रहा है

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ आकिफ अंसारी की यह रिपोर्ट

©Bijnor express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!