Bijnor Express

महाशिवरात्रि, MLC चुनाव व बोर्ड परीक्षा को लेकर डीएम ने अधिकारीयो को किया अलर्ट

▪️डीएम व एसपी ने महाशिवरात्रि MLC चुनाव व बोर्ड परीक्षा के उच्चअधिकारीयो के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश

बिजनौर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा कलक्ट्रेट स्थित महात्मा विदुर सभागार में आगामी त्यौहार महाशिवरात्रि को पूर्ण रूप से शांतिपूर्वक एवं सुरक्षात्मक रूप सम्पन्न कराने व 30 जनवरी को होने वाले बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में सम्पन्न होने वाली मतदान प्रक्रिया को पूर्ण रूप से निष्पक्ष, पारदर्शी एवं निर्वाध रूप से सम्पन्न कराने के लिए

आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए साथ ही साथ जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह कलेक्ट्रेट सभागार में उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा परिषद के अतंर्गत आयोजित होने वाली परीक्षा को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कहा कि आगामी त्यौहार महाशिव रात्रि को पूरे परम्परागत रूप से और शांतिपूर्वक सम्पन्न कराना है। आगामी 10 दिनों के अंदर जिले की किसी भी सड़क पर गड्डा नहीं मिलना चाहिए और न ही सड़क पर पानी एवं गंदगी न पाई जानी चाहिए व कांवड़ यात्रा गुंजरने वाले किसी स्थान पर भी बिजली के तार न तो लटके हुए पाए जाएं और न ही कोई खंबा झुकी हुई अवस्था में न पाया जाए।

कांवड़ यात्रा के दौरान मोटा महादेव एवं भागूवाला चैक पोस्ट पर अलग-अलग ऐम्बुलेंस की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें तथा मुख्य स्थानों पर चिकित्सकों की टीमें भी उपलब्ध रहें। पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने कहा कि रविदास जयंती के अवसर सभी थानाध्यक्ष ग्रामों में निकलने वाले जलूसों के मार्गाें का स्थलीय निरीक्षण करना सुनिश्चित करें

आगे गोष्टी में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने दृढ़ता व्यक्त करते हुए कि 30 जनवरी,23 को सम्पन्न होने वाले बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक निर्वाचन की सभी प्रक्रियाएं जिले में पूर्ण रूप से पारदर्शी एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराई जाएंगी, जिसके लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

उन्होेंने उपस्थित सभी उपजिलाधिकारियों, क्षेत्राधिकारी पुलिस एवं सैक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि बैठक की समाप्ति के बाद तत्काल मतदान स्थल का बारीकी के साथ निरीक्षण करें और यदि कहीं कोई कमी प्रकाश में आए प्राथमिकता के आधार पर उसे पूरा कराना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी उमेश ने मिश्रा के निर्देशों के अनुपालन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह ने कहा कि उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा परिषद के तत्वाधान में हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा-2023 को पूर्ण रूप से नक़ल विहीन और शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन दृढ़ संकल्पित है और परीक्षा को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

उन्होंने बताया कि जिला बिजनौर में परीक्षार्थियों के लिए 133 परीक्षा केन्द्र स्थापित किए गए हैं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह, वि0/रा0 अरविंद कुमार सिंह, एस0पी0सिटी0 प्रवीण रंजन सिंह ,एस0पी0 ग्रामीण रामर्ज, सभी उप जिलाधिकारी, थानाध्यक्षत, ईओ, बीडीओ, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी जयकरण यादव के अलावा सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक एवं संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

डीएम व एसपी ने महाशिवरात्रि MLC चुनाव व बोर्ड परीक्षा के उच्चअधिकारीयो के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ संवाददाता आक़िफ़ अंसारी बिजनौर

© Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!