Bijnor Express

बिजनौर में प्रदेश के स्थापना दिवस पर नगर पालिका द्वारा कान्हा गोशाला में हवन कर गोमाता को गुड़ खिलाकर पूजन किया गया

Bijnor:- प्रदेश सरकार के द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस (24-26 जनवरी) के अन्तर्गत आज दिनांक 24.01.2023 को विनय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी – प्रशासन बिजनौर की उपस्थिति में विकास कुमार, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद् बिजनौर के दिशा-निर्देशन में पालिका परिषद् द्वारा संचालित कान्हा गोशाला में वातावरण शुद्धिकरण हेतु हवन का आयोजन कर गोमाता को गुड़ खिलाकर पूजन किया गया तथा संरक्षित पशुओं का निरीक्षण भी किया गया

तद्उपरान्त कार्यालय सभाकक्ष में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर अधिशासी अधिकारी की अध्यक्षता में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें समस्त कार्यालय स्टाफ उपस्थित रहा। गोविन्द कुमार, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक द्वारा गोष्ठी में उपस्थित समस्त अधिकारियों / कर्मचारियों को उत्तर प्रदेश राज्य के इतिहास के बारे में जानकारी दी गयी तथा उ0प्र0 राज्य के स्थापना दिवस को हर्षोउल्लास के साथ मनाये जाने की अपील की गयी।

उक्त हवन कार्यक्रम एवं गोष्ठी में सईदुर्रहमान गोशाला प्रभारी, हरीश गंगवार डीपीएम, सुशील कुमार डीसी स्वच्छ भारत मिशन- नगरीय सुन्दरलाल, शमीम अहमद, अभिनव बिश्नोई राजस्व निरीक्षक, विपिन देसाई, सन्दीप कुमार, नदीम अहमद, रूपाली, मौ० काशिफ, लिपिक एवं मनोज कुमार, सलमान, मौ० दिलशाद दानिश, अकरम, सौरभ कुमार आदि उपस्थित रहे।

बिजनौर की अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू टयूब चैनल bijnor express पर भी जुड़ सकते हैं लिंक नीचे मौजूद हैं

बिजनौर में इन्वेस्टर्स समिट में लगा कारोबारियों का जमावड़ा। ज़िले 6 हजार करोड का होगा निवेश। बेल्जियम की कंपनी लगाएगी 250 करोड का प्रोसेसिंग प्लांट।

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ संवाददाता आक़िफ़ अंसारी बिजनौर

© Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!