▪️बिजनौर डीएम उमेश मिश्रा और एसपी दिनेश सिंह ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया।
बिजनौर डीएम उमेश मिश्रा और एसपी दिनेश सिंह ने आज बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और ग्रामीणों को बाढ़ से बचाव के उपाय बताए साथ ही बाढ़ संभावित क्षेत्र में जाकर निरीक्षण कर सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए
पहाड़ो पर हो रही लगातार बारिश से मैदानी इलाकों में गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है जिससे गंगा पास बसे गांवों पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। जिसको देखते हुए डीएम और एसपी द्वारा थाना नांगल क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गौसपुर में गंगा किनारे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और बाढ से निपटने के बचाव और उपायों के सम्बन्ध में ग्रामीणों को जागरूक किया।
किसानों की लहलहाती फसलो के कटाव को रोकने के लिए तटबंध भी बनवाए गए हैं। प्रशासन द्वारा गंगा के पानी से हो रहे कटान को रोकने के लिए स्टड्स भी लगाए गए। डीएम ने ग्रामीणों को बाढ़ से निपटने के लिए उपाय बताए और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये।
बिजनौर से हमारे संवाददाता तुषार वर्मा की रिपोर्ट।
© Bijnor Express