बिजनौर शहर की कचहरी रोड स्थित नजीबाबाद प्राइवेट बस स्टैंड अक्सर चर्चाओं में रहा है। जिला मुख्यालय पर नगर के बीचो बीच पिछले 2 दशकों से अधिक समय से 4 हजार वर्ग मीटर बेशकीमती सरकारी जमीन पर नजीबाबाद-बिजनौर प्राइवेट बस स्टैंड स्थित है। नगर पालिका परिषद की इस बेशकीमती जमीन पर यूनियन का कबजा है जिसका मुकदमा कोर्ट में विचाराधीन है।
सीएम योगी के हाल ही में आए निर्देशों के अनुपालन में आज उप निरीक्षक यातायात द्वारा स्टैंड से बाहर सड़क पर खड़ी 2 प्राइवेट बसों को सीज किया गया जिससे मार्ग बाधित हो रहा था।
यातायात विभाग द्वारा पहले भी स्टैंड की बसों से मार्ग बाधित होने का नोटिस जारी है बावजूद उसके स्टैंड कर्मी बसों को सड़क के बीचों बीच लगा देते हैं जिससे मार्ग बाधित हो जाता है। इसी कड़ी में आज नियमो का उल्लंघन होने पर दो प्राइवेट बसज को सीज कर थाने भेजा गया साथ ही एक टेंपो को भी सीज किया गया।
बिजनौर से हमारे संवाददाता तुषार वर्मा की रिपोर्ट।
© Bijnor Express