Bijnor Express

कलयुगी बेटों की करतूतों पर भारी पड़ी चांदपुर के दरोगा की दरियादिली, बढ़ाया वर्दी का मान

▪️दरोगा ने घर से निकाल दी गई 70 वर्षीय बूढ़ी माँ को दिलाया उसका हक।

बिजनौर के चांदपुर बवनपुरा पुलिस चौकी प्रभारी श्री ओम शुक्ला ने एक 70 वर्षीय बूढ़ी अम्मा को उसका हक और इंसाफ दिलाया। ग्राम बाबरपुर किटी वासी 70 साल की ओमवती जो कि एक विधवा है पति को गुज़रे हुए 25 वर्ष हो चुके हैं आज चौकी पर पैदल आई और बताया रोते हुए उनके दो लड़के हैं एक लड़का रूपेंद्र पुत्र स्वर्गीय तेजराम जो सरकारी टीचर है 86000 रूपए महीना मिलता है दूसरा लड़का हेमेंद्र खेती किसानी करता है अम्मा के नाम 4 बीघा जमीन है जो उन्होंने दो दो बीघा दोनों लड़कों को दे रखी है

लेकिन अम्मा के लड़कों ने उनको घर से निकाल कर बाहर एक तबेले टाइप जिसमें टीन पड़ी है टूटी हुई उसमें रहने को मजबूर है व उनकी तरफ जाने वाला पानी भी बंद कर देते हैं टीन के नीचे मात्र एक चार पाई है टूटी हुई कोई पंखा नहीं है कोई गैस नहीं है बिजली के हीटर के डर से जो तार नगे पड़े हुए हैं उनसे ओमवती दादी मां रुखा सुखा खाना बनाती है

ये सुनकर उप निरीक्षक श्री ओम शुक्ला चौकी प्रभारी भवनपुरा को दया आई वे अम्मा को साथ लेकर उसके घर पर गये जब घर की हालत देखी तो आंख में आंसू आ गए उन्होंने अम्मा से खाने के बारे पूछा तो बूढ़ी माँ रो पड़ी लगी घर में राशन ना होने का हवाला दिया कहा नमक डालकर पानी पी लिया चौकी प्रभारी अम्मा के लिए आटा सब्ज़ी चावल चाय जैसे आवश्यकता वाला सामान मंगवा कर दिया बेटे रूपेंद्र से बात की गई तो बोला मैं इनकी कोई मदद नहीं कर सकता बाद में पता लगा की भूपेंद्र की पत्नी भी सरकारी टीचर है वह भी अपनी सास के साथ बुरा बर्ताव करती है और अपने घर में खाने घर में नहीं घुसने देती रूपेंद्र का आलीशान घर है लेकिन माता जी की बदहाली पर दोनों लड़के कुछ नहीं सोचते

चांदपुर चौकी प्रभारी ने बेटों को सख्त लहजे में हिदायत दी और मॉ की 2 बीघे का 1 साल का पटका ₹8000 नगद दिलवाया गया वहां टीन की जगह लेंटर डालने की बात कही व दूसरे बेटे से गैस एवं पंखा लगाने की बात भी कही दोनो ने सभी गांव वालों के सामने स्वीकार किया। माताजी ने एक तहरीर रूपेंद्र और उसकी पत्नी पूनम के खिलाफ दी है इस पर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।

कलयुगी बेटों की करतूतों पर भारी पड़ा दरोगा की दरियादिली, बढ़ाया वर्दी का मान। दरोगा ने घर से निकाल दी गई 70 वर्षीय बूढ़ी माँ को दिलाया उसका हक। आप यह पूरी रिपोर्ट हमारे यू टयूब चैनल bijnor express पर भी देख सकते हैं लिंक नीचे मौजूद हैं

चाँदपुर से हमारे संवाददाता आफ़ताब आलम की रिपोर्ट।

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!