बिजनौर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के अंतर्गत शुरू होने वाली परीक्षा को पूरी तरह सुव्यस्थित एवं पारदर्शी रूप से सम्पन्न कराने के लिए पूर्वान्ह में स्थानीय के0पी0एस0 इन्टर कॉलेज का निरीक्षण करते हुए केन्द्र व्यवस्थापक को निर्देश दिए कि परीक्षा कक्षों की निगरानी के लिए बनाए गये सीसीटीवी कन्ट्रोल में प्रदर्शित होने वाली सभी गतिविधियों पर पैनी निगाह रखी जाए और कोई भी संदिग्ध गतिविधि पाए जाने पर तत्काल उसका संज्ञान लेते हुए मौके पर पहुंच कर उसका निरीक्षण किया जाए
![](http://3b6.e00.mywebsitetransfer.com/wp-content/uploads/2022/03/FB_IMG_1648176631206.jpg)
उन्होंने पैकिंग और सीलिंग कक्ष का मुआयना करते हुए निर्देश दिए कि प्रश्नपत्रों और उत्तर पुस्तिकाओं को निर्धारित समय पर वितरण करें और परीक्षा के बाद परीक्षार्थियों से प्राप्त होने वाली पुस्तिाकाओं को पूरी सजगता और दक्षता के साथ सुरक्षित स्थान पर रखें।
उन्होंने स्कूल की प्रधानाचार्या को निर्देशित करते हुए कहा कि परीक्षा को पूरी तरह नकलविहीन एवं पारदर्शी रूप से सम्पन्न कराएं और जिन व्यक्तियों की ड्यूटी उक्त कार्य में लगाई गई है, अनुपस्थित होने की दशा में उसकी सूचना तत्काल जिला विद्यालय निरीक्षक को उपलब्ध कराएं ताकि उसके विरूद्व कार्यवाही अमल में लाई जा सके।
![](http://3b6.e00.mywebsitetransfer.com/wp-content/uploads/2022/03/FB_IMG_1648176623620.jpg)
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कामता प्रसाद सिंह के अलावा स्कूल की केन्द्र व्यवस्थापक एवं प्राचार्या मौजूद थीं
बिजनौर की इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू टयूब चैनल bijnor express पर भी जुड़ सकते हैं लिंक नीचे मौजूद हैं,
©Bijnor express