बिजनौर में कल 8 विधानसभा सीटों पर विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर जिला अधिकारी उमेश मिश्रा ने आज प्रेस वार्ता की प्रेस वार्ता के दौरान जिला अधिकारी उमेश मिश्रा ने बताया कि मतगणना स्थल पर वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है और पुलिस व पैरा मिलिट्री फोर्स की निगरानी में पारदर्शी रूप से मतगणना की जाएगी साथी बिजनौर एसपी ने बताया कि किसी भी शरारती तत्वों द्वारा माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
दरअसल विधानसभा चुनाव की कल बिजनौर की 8 सीटों पर मतगणना होनी है ईवीएम मशीन में मतगणना स्थल पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में मतगणना की जाएगी मतगणना स्थल पर जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए कार्ड धारकों को ही अंदर प्रवेश दिया जाएगा
बिजनौर एसपी ने बताया कि मतगणना स्थल के इर्द-गिर्द 200 मीटर की दूरी पर किसी भी अनजान व्यक्ति को आने की अनुमति नहीं दी गई है मतगणना को लेकर बिजनौर प्रशासन के आला अधिकारियों ने मतगणना स्थल पर डेरा डाल दिया है और मतगणना को पारदर्शी व सकुशल संपन्न कराने के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है
उन्होंने ने बताया कि वेयरहाउस को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है असामाजिक तत्वों को चेतावनी देते हुए बिजनौर एसपी ने बताया कि माहौल बिगाड़ने की कोशिश में किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा मतगणना को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए मीडिया कर्मियों का भी जिलाधिकारी ने सहयोग मांगा है।
बिजनौर में कल विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर डीएम व एसपी की प्रेस वार्ता।
बिजनौर से हमारे संवाददाता तुषार वर्मा की रिपोर्ट।
©Bijnor Express