Bijnor Express

बिजनौर : ट्रैक्टर ट्राली पलटने से बाइक सवार युवक की ट्राली के नीचे दबकर मौत

Reprted By : मौहम्मद फैज़ान | बिजनौर एक्सप्रेस | Bijnor, UP | Updated : 09 नवंबर , 2021

जनपद बिजनौर के नहटौर-झालू मार्ग पर गांव नारायणपुर के सामने एक ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई।

एक बाईक सवार की ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे दबकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दूसरा बाईक सवार उसका साथी घायल हो गया। घायल को सीएचसी में भर्ती कराया गया । ग्रामीणों व परिजनों ने मुआवजे व कार्यवाही की मांग को लेकर मौकै पर जाम लगा दिया।

गांव बेगराजपुर निवासी सोनू 26 वर्ष गांव के ही हरिओम के साथ बाईक से बिलाई शुगर मिल में अपने परिचित का खाना देने जा रहा था। बताया जाता है कि नहटौर झालू मार्ग पर गांव नारायणपुर के सामने मुँजि से भरे एक ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई।

जिससे बाईक भी क्षतिग्रस्त हो गई और ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे दबने से सोनू की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि हरिओम घायल हो गया। घायल अवस्था में हरिओम को सीएचसी भर्ती कराया गया। परिजनों व ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर झालु मार्ग पर मुआवजे व कार्यवाही की मांग को लेकर जाम लगा दिया ।

ग्रामीणों ने पुलिस को शव नही उठने दिया। मौके पर काफी पुलिस बल पहुंच गया। पुलिस ने ग्रामीणो व परिजनो को समझाकर शव का पंचनामा भर पीएम के लिए भेज दिया।

बिजनौर की ताज़ा खबरों के अपडेट्स के लिए Bijnor Express की ऍप्लिकेश डाऊनलोड करे ।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mzcoder.express

नहटौर से मोहम्मद फैज़ान की रिपोर्ट

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!