Bijnor Express

कन्नौज सड़क हादसे में 4 डाक्टर समेत 5 की मौत मृतकों में बिजनौर के राजेश भी शामिल

कन्नौज में मंगलवार रात को लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर हुए हादसे में पांच लोगों की जान चली गई। इस हादसे में मृतकों में से एक राकेश कुमार बिजनौर के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के ग्राम जीवनपुर के रहने वाले थे। राकेश की मौत की खबर जैसे ही उनके गांव पहुंची गांव में शोक की लहर दौड़ गई

मंगलवार की रात को लखनऊ से एक विवाह समारोह में शामिल होकर सैफई मेडिकल कॉलेज में तैनात छह लोग वापस इटावा लौट रहे थे। इनमें चार डॉक्टर और राकेश कुमार थे। राकेश लैब टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत थे। जैसे ही उनकी गाड़ी कन्नौज जिले के पास पहुंची, वह दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। राकेश कुमार पुत्र कलवा सिंह करीब 10 वर्षों से कन्नौज में कार्यरत थे। राकेश कुमार की मौत की सूचना जैसे ही उनके भाई राजकुमार को मिली वह मौके पर पहुंचे। वह मेडिकल कॉलेज में क्लर्क के पद पर तैनात हैं।

इस दुखद खबर के बाद राकेश कुमार के गांव में मातम का माहौल है।ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने अभी राकेश कुमार की मौत की सूचना उनके माता-पिता को नहीं दी है, ताकि वे इसका सामना न करें।

राकेश कुमार के परिवार में चार भाई और एक बहन हैं। सबसे बड़े भाई राजकुमार सैफई मेडिकल कॉलेज में क्लर्क हैं, जबकि राकेश कुमार छोटे भाई थे और पिछले 10 सालों से सैफई मेडिकल कॉलेज में लैब टेक्नीशियन के रूप में कार्यरत थे। दोनों भाई परिवार के साथ सैफई में ही सेटल्ड थे

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ ब्यूरो चीफ आफताब आलम

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!