🔸समर्थन में उतरे यूवा समाजसेवी बयानों को गलत, और गम्भीर धाराओं गिरफ़्तारी को बता रहे हैं राजनीतिक साजिश,
Bijnor: नजीबाबाद में हुए दो समुदाय के लोगों बीच झगड़े ने यूवा नेता को पहूंचाया जेल, आप को बता दें कि मोहम्मद आबिद अपनी मोटरसाइकिल से पत्नी को दवाई दिलाकर ला रहा था,
![](http://3b6.e00.mywebsitetransfer.com/wp-content/uploads/2021/06/IMG-20210612-WA0073.jpg)
जैसे ही आबिद नजीबाबाद के मोहल्ला मजीद गंज में पहूंचा तो मोहित लकड़ी की ठेली लेकर रास्ते में खड़ा हुआ था, नजीबाबाद पुलिस के अनुसार जैसे ही आबिद ने मोहित को ठेली हटाने के लिए कहा तो दोनों में विवाद हो गया,
विवाद इतना बढ़ा की दोनों पक्षों में मारपीट भी हो गयीं, इस मामले में पुलिस ने आबिद की शिकायत दर्ज कर कारवाई शूरू कर दी थी लेकिन नजीबाबाद से सपा के युवा नेता फरहान खान के ब्यान के बाद यह मामला हाई-प्रोफाइल हो गया हैं,
![](http://3b6.e00.mywebsitetransfer.com/wp-content/uploads/2021/06/FB_IMG_1623426187212.jpg)
दरअसल पीड़ित आबिद ने रोते बिल्बिलाते हुए सपा नेता फरहान खान से मदद की गुहार लगाई थी, जिसके बाद फरियादी और फरहान खान ने एक विडियो बनाकर सोशल नेटवर्किंग साइट पर वायरल कर दी थी
जिसके बाद हंगामा देख बिजनौर पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने कारवाई के आदेश दिए थे, सम्बंधित वायरल विडियो में फरहान खान प्रशासन को चेतावनी देते हुए दिखाई दे रहे हैं
![](http://3b6.e00.mywebsitetransfer.com/wp-content/uploads/2021/06/IMG-20210611-WA0246.jpg)
उन्होंने कहा था कि पीड़ित आबिद को इंसाफ नहीं मिला तो मैं प्रशासन की ईट से ईट बजा दूँगा और रोड़ जाम कर दूँगा, वहीं उन्होंने आरोपियों को भगवा आतंकवादी और हिंदू आतंकवादी तक कह डाला जिसके बाद नगर के हिंदू संगठनों ने कड़ा एतराज जताया है,
सपा नेता फरहान की गिरफ्तारी के बाद नगर में चर्चाओं का महोल गर्म है कोई फरहान के समर्थन में है तो कोई इसे राजनीतिक बयानबाजी के बाद राजनीतिक कारवाई बता रहे हैं, वहीं सपा जिलाध्यक्ष राशिद हुसैन ने अपना पल्ला झाड़ते हुए फरहान खान को सपा कार्यकर्ता होने से इंकार कर दिया है
https://youtu.be/WYiC-v2bSAE
नजीबाबाद से अल्ताफ रजा की यह रिपोर्ट
©Bijnor Express