🔹सचिव व चयनकर्ता से विवाद के बाद उत्तराखंड के कोच वसीम जाफर ने दिया था इस्तीफा
🔹अनील कुम्बले, इरफ़ान पठान, मनोज तिवारी सहित कई किर्केटर उतरे वसीम जाफर के समर्थन में,
Indian sports: उत्तराखंड के कोच के पद से इस्तीफा देने के बाद भारत के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर ने गुरुवार को कहा है कि कोच के साथ बदसलूकी की जा रही थी और उनकी सिफारिशों का पालन नहीं किया जा रहा है तो ऐसे पद को धारण करने का क्या मतलब है,
उन्होंने आगे कहा कि टीम चयन में चयन समिति और क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (CAU) के सचिव माहिम वर्मा का बहुत हस्तक्षेप था। उन्होंने यह भी कहा कि वह उत्तराखंड की कोचिंग के लिए पूरी तरह से समर्पित थे, और अपने इस्तीफे के ईमेल में, उन्होंने साझा किया कि उन्होंने बांग्लादेश के बल्लेबाजी कोच की पेशकश सहित विभिन्न कोचिंग भूमिकाओं को ठुकरा दिया था,
उन्होंने आगे कहा कि यह बहुत निराशाजनक है और यह बहुत दुखद है। ईमानदार होना मैंने इतनी तीव्रता के साथ काम किया है और मैं उत्तराखंड का कोच बनने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूं। मैं हमेशा योग्य उम्मीदवारों को आगे बढ़ाना चाहता था। ऐसा लग रहा था कि मैं लड़ रहा था। हर छोटी चीज के लिए। चयनकर्ताओं का इतना हस्तक्षेप था,
प्रथम श्रेणी क्रिकेट के बादशाह हैं वसीम जाफर
वसीफ जाफर (Wasim Jaffer) ने 31 टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए 1944 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 5 शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं. उन्होंने 34.10 की औसत से ये रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने दो वनडे मैच खेले, जिनमें 10 रन बनाए. टीम इंडिया के लिए उनके नाम दो दोहरे शतक भी दर्ज हैं.
वसीम जाफर प्रथम श्रेणी क्रिकेट के बादशाह कहे जाते हैं. उन्होंने 260 फर्स्ट क्लास मैचों में 57 शतक और 91 अर्धशतक की मदद से 19410 रन बनाए हैं. इतना ही नहीं, रणजी ट्रॉफी इतिहास में उनका नाम सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज के तौर पर लिया जाता है.
उन्होंने ट्विटर पर एक sports पाॅर्टल को री ट्विट करतें हुए कहा कि,…
1. मैंने जय बिस्टा की कप्तानी के लिए इकबाल की नहीं बल्कि सीएयू के अधिकारियों ने इकबाल का समर्थन करने की सिफारिश की,
2. मैंने मौलवियों को आमंत्रित नहीं किया
3. मैंने गैर-योग्य खिलाड़ियों के लिए चयनकर्ताओं-सचिवों के कॉस बायस का इस्तीफा दे दिया
4. टीम सिख समुदाय का एक मंत्र कहती थी, मैंने सुझाव दिया कि हम “गो उत्तराखंड” #Facts कह सकते हैं
1. I recommended Jay Bista for captaincy not Iqbal but CAU officials favoured Iqbal.
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) February 10, 2021
2. I did not invite Maulavis
3. I resigned cos bias of selectors-secretary for non-deserving players
4. Team used to say a chant of Sikh community, I suggested we can say "Go Uttarakhand" #Facts https://t.co/8vZSisrDDl
वहीं इस विवाद के बाद कई भारतीय खिलाड़ियों ने वसीम जाफर का समर्थन किया है, जिसमें भारत के दिग्गज खिलाड़ी अनील कुम्बले, मनोज तिवारी, वह इरफ़ान पठान शामिल हैं,
बिजनौर एक्सप्रेस