दिल्ली से मेरठ आए गंजे लोगों के सिर पर बाल उगने की दवाई लगाने के मामले में पुलिस ने 3 लोगों को अरेस्ट किया है। अरेस्ट किए गए तीनों आरोपियों में सलमान पुत्र इकबाल बिजनौर के दौलतपुर, नूरपुर का रहने वाला है।
दिल्ली के शहादरा में किराए के मकान में रहता है। दूसरा आरोपी इमरान पुत्र इरफान दिल्ली के शहादरा के जाफराबाद का रहने वाला है। तीसरा आरोपी समीर पुत्र शमीम बिजनौर के सिवाला कला का निवासी है।
प्रहलाद नगर के रहने वाले शादाब राव ने लिसाड़ी गेट थाने में तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। हालांकि हाथोंहाथ उन्हें जमानत मिल गई बाकी जांच की जा रही है।
शादाब राव ने इन पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है लेकिन उनकी बातों से लगता है उनकी बात नहीं सुनी गई तो उनहोंने मुकदमा दर्ज करा दिया आइए आपको बताते है
शादाब राव टूर एंड ट्रैवल का बिजनेस करते हैं। उनका कहना है कि उनके सिर में बाल धीरे-धीरे कम हो रहे हैं। सिर के दो साइड से बाल उड़ रहे हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर सलमान, समीर की स्टोरी देखी थी। जिससे पता चला कि सलमान नाम का एक व्यक्ति मेरठ में बाल उगाने वाली दवाई लगाने आ रहा है।
वह कैंप लगाकर दवा लगाता है। लोगों को फायदा मिल रहा है। दवा पूरी तरह फ्री लगाता है। 2 दिन यहां पर कैंप होना है। उसी स्टोरी को देखकर वह भी लिसाड़ी गेट इलाके में दवा लगवाने आ गए। यहां बहुत ज्यादा भीड़ थी।
शादाब ने बताया, ढाई घंटे इंतजार करने के बाद मेरा नंबर आया। उन लोगों ने मेरे सिर में दवाई लगाई। कुछ देर बाद ही सिर में जलन होने लगी। पूरे सिर में मवाद वाली फुंसियां निकल आईं। जब मैंने दोबारा दवाई लगाने वालों से अपने सिर में जलन, खुजली की बात कही तो उन्होंने मुझे डांट दिया। कहा कि इस तरह से होता है। हमारे पास इतना टाइम नहीं कि बैठ कर तेरी बातें सुनें।
मेरे सिर में खुजली बढ़ने लगी तो मैं बेचैन हो गया। दोबारा उनसे कहा तो उन्होंने मेरे साथ बदतमीजी की। कहा तेरी वजह से बैठे नहीं रहेंगे। हमें और लोगों को भी देखना है और यहां से जाना भी है। इसके बाद मैं वहां से चला आया। ईव्ज चौराहा स्थित हेयर स्पेशलिस्ट के पास गया। वहां मैंने डॉक्टर को दिखाया अपनी सारी बात बताई। डॉक्टर ने मुझसे कहा कि एलर्जी हो गई है।
उन्होंने मुझे सिर में लगाने की दवा दी और खाने के लिए टेबलेट बताए। यहां से मैं दवा लेकर फिर वापस मवाना अपने घर आ गया।शादाब ने बताया, डॉक्टर को दिखाने के बाद जब मैं सही हुआ, तब मैंने लिसाड़ी गेट थाने में शिकायत दी। वो मेरी बात भी नहीं सुन रहे थे। मैं यही चाहता हूं कि इन फर्जी लोगों पर कार्रवाई हो। ताकि अन्य लोगों का नुकसान न हो। ये फर्जी दवा देते हैं,
इसलिए इन पर एक्शन लिया जाए। मुझे नहीं लगता कि इनकी दवा से किसी को आराम होता होगा। आदमी सोचता है कि 20 रुपए की दवा है, फ्री की दवा है, चलो एक बार आजमा लें। इसलिए लोग कहीं शिकायत भी नहीं करते। लेकिन इस दवा से काफी लोगों को परेशानी हो रही है। ये बिल्कुल फर्जी लोग हैं।
सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार ने बताया कि तीनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया है। तीनों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। उन पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
बिजनौर एक्सप्रेस के साथ ब्यूरो चीफ आफताब आलम
©Bijnor Express