Bijnor Express

देश की पहली मुस्लिम महिला फाइटर पायलट बनेंगी सानिया मिर्जा, NDA की फ्लाइंग विंग में हुआ चयन

Uttar pradesh: यूपी के मिर्जापुर की रहने वाली सानिया मिर्जा ने इतिहास रच दिया है. सानिया ने NDA एग्जाम पास करके देश की पहली मुस्लिम महिला फाइटर पायलट बनने की तरफ कदम बढ़ा दिया है. टीवी मकैनिक शाहिद अली की बेटी सानिया 27 दिसंबर से NDA जॉइन करेगी और फिर वायुसेना में फाइटर पायलट के तौर पर प्रशिक्षण लेगी.

अगर हौसला बुलंद हो तो कोई भी मंजिल मुश्किल नहीं होता है, अपने संघर्ष और जज्बे से कोई भी मुकाम इंसान हासिल कर सकता है। हम बात कर रहे हैं मिर्जापुर के एक टीवी मैकेनिक की बेटी की, जो NDA की परीक्षा पास कर भारतीय वायु सेना में देश की पहली मुस्लिम गर्ल फाइटर पायलट बनने जा रही है। यह उत्तर प्रदेश की पहली महिला है जिसने फाइटर पायलट में जगह बनाई है। वह 27 दिसंबर को जॉइनिंग करेंगी।

बता दें कि प्रतिभा किसी की मोहताज नही होती है, किसको कब बुलंदी पर पहुंचा दे, किसी को मालूम नही होता है। बस जज्बे की जरूरत हैं। कुछ ऐसा ही वाक्या मिर्जापुर जिले के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के छोटे से गांव के रहने वाले टीवी मकैनिक की बेटी ने जिले ही नहीं देश का नाम रोशन किया है। टीवी मैकेनिक शाहिद अली की बेटी सानिया मिर्जा ने NDA की परीक्षा पास यह मुकाम हासिल किया है।

सानिया मिर्जा भारतीय वायु सेना के फाइटर पायलट पर चयनित हुई है। सानिया मिर्जा देश की पहली मुस्लिम फाइटर पायलट महिला होंगी। बेटी के इस मुकाम पर पहुंचने पर माता-पिता के साथ ही गांव वाले भी अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

जानकारी मुताबिक सानिया मिर्जा ने बताया कि फाइटर पायलट में महिलाओं की संख्या कम है। जिसको देखते हुए देश की पहली फाइटर पायलट महिला अवनी चतुर्वेदी से प्रेरित होकर मैंने हाईस्कूल की परीक्षा पास करने के बाद ही मन बना लिया था कि मुझे फाइटर पायलट बनना है। यूपी बोर्ड पढ़ाई करने के बावजूद भी आज मैंने यह मुकाम हासिल किया है।

कहा जाता है सीबीएसई आईएससी बोर्ड वाले बच्चे ही एनडीए में सफलता पाते हैं, मगर हमने वह हासिल करके दिखा दिया की यूपी बोर्ड वाले बच्चे भी एनडीए पास कर सकते हैं। मुझे दो फाइटर पायलट में जगह बनाना था जो आज मैंने बना लिया है

बिजनौर की अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू टयूब चैनल bijnor express पर भी जुड़ सकते हैं लिंक नीचे मौजूद हैं

©Bijnor express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!