ब्रस्पतिवार दिनांक 29/07/2021 को उच्च प्राथमिक विद्यालय सिसोना जट में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जयकरण यादव द्वारा सर्वप्रथम मां सरस्वती पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किए।
उसके उपरांत विद्यालय में बनाई गई स्मार्ट क्लास का उद्घाटन किया तथा विद्यालय प्रयोग हेतु बनाए गए टीएलएम की खूब सराहना की , बीएसए बच्चों के लिए रंग बिरंगी कुर्सी डैस्क तथा खिलौने देखकर बहुत खुश हुए ।
विद्यालय के इंचार्ज अध्यापक आनंदपाल सिंह द्वारा अपने संबोधन में कायाकल्प से संबंधित कार्यों के लिए बीएसए से अनुरोध किया और अपने स्टाफ द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की
उसके बाद बीएसए जयकरण यादव ने अपने संबोधन में बेसिक विद्यालय में हो रहे बदलाव की खूब सराहना की और कायाकल्प हेतु विद्यालय में कराए जाने वाले कार्यो के लिए ग्राम प्रधान से अनुरोध किया ।
कार्यक्रम का संचालन गुलशन गुप्ता ने बड़े ही अच्छे ढंग से किया उसके उपरांत समस्त इस मौके पर स्टाफ द्वारा बीएसए सर को ट्रॉफी व बुके देकर सम्मानित किया
इस कार्यक्रम के अवसर पर नौबहार, अजहर जमाल, गुलशन गुप्ता, देवेंद्र , संजीव, चितावर संजीव ,नरेश ,अल्पना, शाहबाज आलम, सचिन कुमार, राजकुमार ,दिनेश ,कविता , पूजा, नीता सिंह, आदि का उपस्थित रहे और सभी का कार्यक्रम में सहयोग रहा।
रिपोर्ट बाई हिमांशु भारती