नजीबाबाद। बार एसोसिएशन नजीबाबाद के अधिवक्ताओ ने एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी नजीबाबाद को सौपा। ज्ञापन में चाइनीज़ मांझे पर रोक लगाने व इसकी बिक्री करने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है।
शनिवार को बार एसोसिएशन नजीबाबाद के अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह एडवोकेट व सचिव फ़हीम एडवोकेट के नेतृत्व में अधिवक्ता उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुचे। जहा उन्होंने एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी बृजेश कुमार को सौपा। ज्ञापन में कहा कि अधिवक्ता नवाब आलम एडवोकेट अपने घर जा रहे थे रास्ते मे वह चाइनीज मांझे की चपेट में आ गए। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गए तथा बड़ी दुर्घटना से बाल बाल बच गए। ज्ञापन में आगे कहा कि चाईनीज़ मांझे आये दिन दुर्घटनाये होती रहती है। इससे पूर्व भी कई मामले सामने आ चुके है।
अधिवक्ताओ ने चाइनीज़ मांझे पर रोक लगाए जाने व इसकी अवैध रूप से बिक्री करने वालो के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। ज्ञापन देने वालो में अरविंद कुमार, नवाब आलम, देवप्रताप सिंह, नदीम अहमद, इमरान अहमद, निसार अहमद, सुरेंद्र गुप्ता, नईम एडवोकेट, विजय कुमार, मौ0 आरिफ, नौशाद एडवोकेट, शमीम अहमद, जावेद इक़बाल, अशोक आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।
नजीबाबाद से शाही अराफात की रिपोर्ट