Bijnor Express

आवारा पशुओं से परेशान किसानों ने आवारा पशुओं को पकड़ कर बीडिओ के गेट के पास बांधे,

Bijnor: भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष संजीव कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जंगल में आवारा घूम रहे पशुओं को पकड़ कर नहटौर ब्लॉक प्रांगण के गेट पर लाकर बांध दिए

भाकियू के कार्यकर्ताओं का कहना था कि जंगल में घूम रहे आवारा किस्म के पशु फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। जबकि सरकार की ओर से ब्लॉक प्रशासन को आवारा पशुओं को पकड़ कर गौशाला में रखने के लिए निर्देशित किया गया है।

ब्लॉक अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि ब्लॉक प्रशासन को कहीं बार कहने के बाद भी ब्लॉक प्रशासन ने आवारा पशुओ को नही पकड़वाया। जिससे आवारा पशु जंगलों में किसानों की फसल बर्बाद कर रहे हैं।

और रोड पर बाइक व कार से जा रहे राहगीरों को टक्कर मार रहे है।इसलिए आज हम सभी भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने आवारा पशुओं को पकड़कर ब्लॉक प्रांगण में बिडीओ कार्यालय के पास बांध दिए ।

भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने ऐलान किया यदि 14 अगस्त तक ब्लॉक प्रशासन ने आवारा पशुओं को नहीं पकड़वाया तो भाकियू के कार्यकर्ता जंगलों से आवारा पशुओं को पकड़कर ब्लॉक कार्यालय में लाकर बांध देंगे। इस अवसर पर भाकियू कार्यकर्ताओं ने बीडीओ के नाम एक ज्ञापन भी दिया।

नहटौर से मोहम्मद फैज़ान की रिपोर्ट

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!