Bijnor Express

Bahrain: हिंदू मूर्तियों को खंडित करने वालीं बहरीनी महिला की विडियो वायरल, महिला गिरफ्तार!

▪️बहरीनी महिला मुर्तियां तोड़ते हुए कह रहीं हैं कि यह क्या है यह मुस्लिम देश हैं यहाँ यह मुर्तियां क्यों बेची जा रही हैं यहाँ बुतपरस्ती नहीं चलेंगी,

▪️लोगों का कहना है कि विरोध दर्ज करवाया जा सकता था लेकिन मुर्तियां खंडित करना और फिर उसे सोशल नेटवर्किंग साइट पर वायरल करना निंदनीय है,

#Bahrain: कि एक वीडियो वायरल हो रहीं हैं जिसमें दो और अन्य महिलाओं को पास में खड़ा देखा जा सकता है, जहां हिंदू देवताओं की मूर्तियों को रखा गया है। महिलाओं में से एक फिर मूर्तियों को उठाती है और फिर उसे फर्श पर फेंक देती है और उसे तोड़ देती है।

आंतरिक मंत्रालय, बहरीन ने वायरल वीडियो के बारे में एक बयान जारी किया है और कहा है कि राजधानी के गवर्नर पुलिस महानिदेशक ने 54 वर्षीय महिला को जानबूझकर जुफर में एक दुकान को नुकसान पहुंचाने और धार्मिक मूर्तियों को तोड़ने के लिए बुलाया गया था। मंत्रालय ने आगे कहा है कि कानूनी कार्यवाही चल रही है।

इस घटना की सोशल मीडिया पर कड़ी निंदा की जा रही है और बहरीन के राजा और पूर्व विदेश मंत्री के सलाहकार, शेख खालिद अल-खलीफा ने कहा कि महिला का रह कार्य अस्वीकार्य हैं, “धार्मिक प्रतीकों को तोड़ना बहरीन के लोगों का स्वभाव नहीं है। यह एक अपराध है … घृणा का पात्र है, “यहाँ, सभी धर्म, संप्रदाय और लोग सह-अस्तित्व में हैं।”

मुस्लिम देश में विभिन्न धर्मों के सैकड़ों ज्यादातर एशियाई कार्यकर्ता रहते हैं।

( Report Bijnor Express )

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!