▪️बिजनौर मंडावर रोड़ पर सरकारी जमीन को कराया कब्जामुक्त,
बिजनौर/मंडावर थाना क्षेत्र के दयालवाला में एसडीएम की कड़ी कार्यवाही से भू माफियाओं में हड़कंप मच गया है दरअसल ग्राम समाज की भूमि पर कब्जे को बुल्डोजर चलाकर की कब्जा मुक्त कराया जो कि पशुचर की भूमि थी जिस पर भू माफियाओं ने कब्जा कर की थी अवैध प्लाटिंग की थी
जिसपर 11 अप्रैल को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट विक्रमादित्य सिंह मालिक एवं तहसीलदार प्रीति सिंह की अध्यक्षता में ग्राम दयालवाला, परगना मंडावर, तहसील बिजनौर स्थित पशुचर भूमि गाटा संख्या457 रकबा 0•202 हेक्टेयर जिस पर प्लांटिग करके एवं कॉलोनी काट कर अवैध कब्जा किया गया था को तहसील प्रशासन द्वारा जे सी बी चलवाकर कब्जा मुक्त करा दिया गया
मौके पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट विक्रमादित्य सिंह मलिक, तहसीलदार प्रीति सिंह ,राजस्व निरीक्षक सुशील त्यागी, लेखपाल महेन्द्र सिंह, रविन्द्र, निशिकांत, पकंज बिश्नोई, सचिन, बंटी,सनातन ब्रह्म एवं ग्राम प्रधान मौजूद थे।
▪️शेरकोट में प्रशासन ने मालिकों से संपर्क किया लेकिन कोई मालिक बनकर सामने नहीं आया,
बिजनौर/शेरकोट थाना क्षेत्र के ग्राम भनोटी रामसहाय वाला में 5 अवैध कॉलोनियों का बुलडोजर से ढहा दिया गया बता दे कि नेशनल हाईवे से लगे गांव भनोटी रामसहाय वाला में काटी जा रही कॉलोनी को अनाधिकृत बताते हुए उसकी दीवारें कार्यालय और प्लाट की भरी हुई बुनियाद को धवस्त कर दिया।
प्रशासन मालिकों से संपर्क बनाने में व्यस्त रहा लेकिन कोई वहां मालिक बनकर सामने नहीं आया। प्रशासनिक अधिकरियों का कहना है की भू माफियाओं के खिलाफ तथा प्लाटिंग करने वालों पर विधिवत कार्रवाई की जाएगी
▪️नजीबाबाद के समीपुर में 7 बिघा जमीन पर बनाई जा रही अवैध कालोनी पर कार्रवाई,
बिजनौर/नजीबाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम समीपुर में सात बीघे अवैध जमीन पर काटी जा रही कॉलोनी पर चला प्रशासन का बुलडोजर इस दौरान नजीबाबाद एसडीएम मनोज कुमार सिंह व राजस्व विभाग की टीम मौके पर मौजूद रहीं
बिजनौर से आकिफ अंसारी शेरकोट से सुहैल इदरीसी और नजीबाबाद से डाक्टर बारी की यह रिपोर्ट,
©Bijnor express