Bijnor Express

कश्मीर में जावेद की पिस्टल के साथ गिरफ्तारी के बाद यूपी ATS और आर्मी इंटेलिजेंस की बिजनौर में दबिश

Edited By : बिजनौर एक्सप्रेस , Bijnor, UP | Updated : 23 सितंबर , 2021

बिजनौर : ATS और आर्मी इंटेलिजेंस ने कल कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के गांव नूरअली भगवंत उर्फ डेहरी के जावेद सलमानी के घर दबिश दी। सोमवार को जावेद सलमानी पुत्र शमीम सलमानी को दक्षिण कश्मीर में आर्मी ने एक पिस्टल के साथ पकड़ा था।

जावेद ने पूछताछ में बताया था कि वह पिस्टल को पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लाया था। इसी सिलसिले में मंगलवार की रात एटीएस बरेली और आर्मी इंटेलीजेंस की टीम ने डेहरी में दबिश देकर जावेद के पिता शमीम और भाई को पूछताछ के उठाया। बाकी परिवार घर पर ताला लगाकर कही चले गए। बुधवार देर रात तक पूछताछ करने के बाद शमीम की खराब हालत देखते हुए उसे ग्राम प्रधान के हवाले कर दिया था।

बताया जा रहा है कि शमीम नशे का भी आदी है शमीम सलमानी का एक बेटा जावेद कश्मीर के कुलगाम में पिछले दस सालों से सैलून की दुकान चलाता है। टीम ने गुरुवार सुबह फिर से उसे बुलाया और बंद कमरे में बाप बेटे से से पूछताछ शुरु कर दी।

सूत्रों के मुताबिक अभी तक दोनों से कुछ बरामद नहीं हो सका है। हालांकि, बताया जा रहा है कि टीमें कश्मीर से मिलने वाले इनपुट का इंतजार कर रही है। अगर, जावेद गिरफ्तारी के मामले में कश्मीर पुलिस ने शमीम को आरोपी बनाया गया तो टीम उसको ले जा सकती है।

अभी तक जांच में शमीम की भूमिका संदिग्ध आ रही है। तीस घंटे बाद भी जांच टीमें किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकी है।बिजनौर में एक बार फिर से एटीएस की छापेमारी से जांच एजेंसियों के कान खड़े हो गए हैं। बिजनौर के पहले भी आतंकी गतिविधियां से तार जुड़ते रहे हैं।

बिजनौर की ताज़ा खबरों के अपडेट्स के लिए Bijnor Express की ऍप्लिकेश डाऊनलोड करे ।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mzcoder.express

बिजनौर से तुषार वर्मा की रिपोर्ट

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!