Edited By : बिजनौर एक्सप्रेस | Najibabad, Bijnor, UP | Updated : 4 जनवरी, 2022
नगर पंचायत जलालाबाद निवासी समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व बेहद मृदुभाषी महमूद कुरैशी उर्फ भोलू की छोटी बहन द्वारा (एमबीबीएस) करने के बाद पहले ही वर्ष में मेडिकल कोंसियल ऑफ इंडिया (एमसीआई) की परीक्षा पास कर गुरुजनों, परिवार और जिले का नाम रोशन किया।
अर्शी जिया के एमसीआई की परीक्षा पास कर डाक्टर बनने क्षेत्र के समाजसेवियो, राजनीतिक लोगों ने उनके आवास पर पहुँच कर समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला महासचिव भोलू कुरैशी की छोटी बहन अर्शी जिया ने (एमबीबीएस) करने के बाद पहले ही प्रयास में मेडिकल कोंसियल ऑफ इंडिया (एमसीआई) की परीक्षा पास कर अपने गुरुजनों, परिवार वालों और जिले का नाम रोशन करने पर नगर में खुशी की लहर है।
आप को बता दें कि डॉक्टर अर्शी जिया युरेशिया एजुकेशन लिंक प्राइवेट लिमिटेड के चैयरमैन महबूब अहमद की छोटी बहन है इन्होंने यूक्रेन यूरोप से एमबीबीएस किया है। जिस के बाद उन्होंने नियम अनुसार मेडिकल कोंसियल ऑफ इंडिया (एमसीआई) की परीक्षा दी थी जिसे उन्होंने पहले ही वर्ष में पास कर ली है।
बिजनौर की ताज़ा खबरों के अपडेट्स के लिए Bijnor Express की ऍप्लिकेश डाऊनलोड करे ।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mzcoder.express