Bijnor Express

बिजनौर में सशस्त्र सेना झंडा दिवस सम्मानपूर्वक मनाया गया।

बिजनौर में सशस्त्र सेना झंडा दिवस सम्मानपूर्वक मनाया गया। यह दिवस प्रतिवर्ष 7 दिसंबर को 1949 से उन वीर सैनिकों और शहीदों को समर्पित है, जिन्होंने राष्ट्र की रक्षा में अपने प्राण न्योछावर किए हैं और जो आज भी सीमाओं पर तैनात हैंनकार्यक्रम के तहत, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी और पूर्व सैनिकों (ESMs) ने जिलाधिकारी (DM), पुलिस अधीक्षक (SP), मुख्य विकास अधिकारी (CDO) और एसडीएम बिजनौर से मुलाकात की। उन्होंने अधिकारियों को झंडे पिन किए, जिसके बाद सभी अधिकारियों ने सैनिक कल्याण के लिए स्वेच्छा से दान देकर अपना सहयोग प्रदर्शित किया।

आज बिजनौर, चांदपुर और नजीबाबाद में एनसीसी कैडेटों ने पूर्व सैनिकों के साथ मिलकर नागरिकों से दान एकत्र किया। उन्होंने सशस्त्र सेना झंडा दिवस के झंडे भी वितरित किए। कैडेटों ने इस अभियान में उत्साह और देशभक्ति के साथ भाग लिया। अधिकारियों ने कहा कि सैनिक किसी भी देश की सबसे बड़ी पूंजी होते हैं। वे राष्ट्र के प्रहरी हैं जो नागरिकों की सुरक्षा के लिए अपने परिवार, आराम और निजी जीवन का त्याग करते हैं। देश इन वीर जवानों और शहीदों का सदैव ऋणी रहेगा।


सशस्त्र सेना झंडा दिवस का मुख्य उद्देश्य युद्ध में घायल सैनिकों, वीर नारियों और शहीद परिवारों के पुनर्वास, सहायता और कल्याण हेतु योगदान एकत्र करना है।जनपद के नागरिकों ने इस पहल में सक्रिय रूप से भाग लिया और स्वैच्छिक दान देकर राष्ट्र के वीर जवानों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की। 🪖📍

बिजनौर एक्सप्रेस जनपद का एक मात्र न०-1 व लोकप्रिय हिंदी समाचार चैनल है। हम पीड़ितों की आवाज बनकर खबरों को कवर करते है बिजनौर एक्सप्रेस मीडिया राजनीति, खेल, सामाजिक, शिक्षा,मनोरंजन, अपराध, जैसे मुद्दों को उजागर करने का काम करता है जो महत्व के हैं और लोगों के जीवन को प्रभावित करते हैं

नोट : हर तरह के विज्ञापन, व्यक्तिगत, कारोबारी, सामाजिक, चुनावी प्रचार प्रसार के लिए संपर्क करे।

मोबाईल नम्बर* *9193422330-9058837714

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!