
बिजनौर में सशस्त्र सेना झंडा दिवस सम्मानपूर्वक मनाया गया। यह दिवस प्रतिवर्ष 7 दिसंबर को 1949 से उन वीर सैनिकों और शहीदों को समर्पित है, जिन्होंने राष्ट्र की रक्षा में अपने प्राण न्योछावर किए हैं और जो आज भी सीमाओं पर तैनात हैंनकार्यक्रम के तहत, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी और पूर्व सैनिकों (ESMs) ने जिलाधिकारी (DM), पुलिस अधीक्षक (SP), मुख्य विकास अधिकारी (CDO) और एसडीएम बिजनौर से मुलाकात की। उन्होंने अधिकारियों को झंडे पिन किए, जिसके बाद सभी अधिकारियों ने सैनिक कल्याण के लिए स्वेच्छा से दान देकर अपना सहयोग प्रदर्शित किया।

आज बिजनौर, चांदपुर और नजीबाबाद में एनसीसी कैडेटों ने पूर्व सैनिकों के साथ मिलकर नागरिकों से दान एकत्र किया। उन्होंने सशस्त्र सेना झंडा दिवस के झंडे भी वितरित किए। कैडेटों ने इस अभियान में उत्साह और देशभक्ति के साथ भाग लिया। अधिकारियों ने कहा कि सैनिक किसी भी देश की सबसे बड़ी पूंजी होते हैं। वे राष्ट्र के प्रहरी हैं जो नागरिकों की सुरक्षा के लिए अपने परिवार, आराम और निजी जीवन का त्याग करते हैं। देश इन वीर जवानों और शहीदों का सदैव ऋणी रहेगा।

सशस्त्र सेना झंडा दिवस का मुख्य उद्देश्य युद्ध में घायल सैनिकों, वीर नारियों और शहीद परिवारों के पुनर्वास, सहायता और कल्याण हेतु योगदान एकत्र करना है।जनपद के नागरिकों ने इस पहल में सक्रिय रूप से भाग लिया और स्वैच्छिक दान देकर राष्ट्र के वीर जवानों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की। 🪖📍

नोट : हर तरह के विज्ञापन, व्यक्तिगत, कारोबारी, सामाजिक, चुनावी प्रचार प्रसार के लिए संपर्क करे।
मोबाईल नम्बर* *9193422330-9058837714





